-वूमेन सेफ्टी को लेकर हर तरफ है हो हल्ला लेकिन बनारस में ट्रैफिक पुलिस अब तक नहीं हुई अवेयर

-हादसे दर हादसे के बाद भी लेडीज को ट्रैफिक रूल्स का पालन कराने में नहीं ले रही इंटरेस्ट

VARANASI: पूरे देश में वूमेन सेफ्टी को लेकर भले हो हल्ला मचा हो लेकिन अपने शहर में ट्रैफिक पुलिस की ओर से महिलाओं की सेफ्टी के नाम पर सिर्फ खिलवाड़ हो रहा है। आप सोच रहे होंगे कि महिलाओं की सुरक्षा से ट्रैफिक पुलिस का क्या लेना देना? अरे भाई लेना देना है, क्योंकि सड़क पर बाइक ड्राइव करते वक्त ट्रैफिक रूल्स को फॉलो न करने में लेडीज का नाम सबसे आगे हैं। यही वजह है कि सिटी में महिलाएं आये दिन हादसे का शिकार हो रही हैं। इसके बाद भी उनसे ट्रैफिक रूल्स का सख्ती से पालन कराने में इंटरेस्ट नहीं लिया जा रहा है।

गुरुबाग में हुई थी छात्रा की मौत

पिछले दिनों रथयात्रा गुरुबाग मार्ग पर एक स्कूटी सवार छात्रा की ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई मौत का मामला हो या फिर कैंट में स्कूटी सवार महिला के हादसे में चोटिल होने की घटना। इन दोनों मामलों में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी ही इन लेडीज के हादसों का शिकार होने की वजह बनी। इसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस न तो महिलाओं की सेफ्टी को लेकर अवेयर हो रही है, और न ही इनसे ट्रैफिक रूल्स का सख्ती से पालन कराने के लिए कोई कैंपेन चलाया जा रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर एसपी ट्रैफिक त्रिभुवन सिंह का कहना है कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि लेडीज की ओर से ट्रैफिक रूल्स की धड़ल्ले से अनदेखी की जा रही है। इसलिए महिलाओं की सुरक्षा के लिए सिटी में जल्द ही चेकिंग कैंपेन चलाया जाएगा। एसपी ट्रैफिक के मुताबिक इस दौरान महिलाओं की गाडि़यों को चेक करने और उनको ट्रैफिक रूल्स का पाठ पढ़ाने के लिए लेडीज पुलिस की मदद ली जायेगी।