कई घंटे गुल रही बिजली

संडे सुबह मोहद्दीपुर आरकेबीके के पास, सैटर्डे बक्शीपुर झंकार टॉकीज के पास, सैटर्डे दोपहर झरना टोला में गायत्री मंदिर के पास और सैटर्डे रात आजाद चौक के पास चिलमापुर में जंफर उडऩे के कारण 2 घंटेसे लेकर 8 घंटे तक बिजली गुल रही। लोकल फॉल्ट के कारण इन इलाकों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कड़कड़ाती ठंड में बिजली न होने के कारण लोगों को ठिठुरने के लिए मजबूर कर दिया। रात की फॉल्ट ने पढऩे वालों के सामने समस्या खड़ी कर दी तो सुबह की फॉल्ट ने कई घरों को पानी के लिए तरसा दिया।

फॉल्ट मरम्मत करना छोड़ ओटीएस में भीड़े जेई

सिटी में जहां भी लोकल फॉल्ट होती है, उसे सही कराने की जिम्मेदारी जेई की होती है, लेकिन इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि लोकल फॉल्ट सही करें या ओटीएस रजिस्ट्रेशन के टारगेट को पूरा करें। जेई एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप दूबे का कहना है कि एक तो लोकल फॉल्ट को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं, गलत बिल के वेरिफिकेशन की जिम्मेदारी के बाद अब ओटीएस रजिस्टे्रशन के टारगेट ने नई परेशानी खड़ी कर दी है। अब जेई पब्लिक की कंप्लेन को ठीक करें या एरिया में जाकर ओटीएस रजिस्ट्रेशन कराएं, ये उन्हें समझ नहीं आ रहा है।  

ठंडी के कारण ओवरलोड की प्रॉब्लम आ गई है। ओवरलोड के चलते पोल्स पर नमी हो रही है। जिसके कारण जंफर उडऩे की घटना बढ़ी है। इसको सही करवाया जाएगा।

एसपी पांडेय, एसई महानगर विद्युत वितरण निगम