-पंखिया गिरोह के बदमाश कल्लू को पकड़ने में यूपी 100 और थाना पुलिस में मची थी क्रेडिट लेने की होड़

BAREILLY: बाइक सवार को लूटकर भाग रहे बदमाशों को पकड़ने में यूपी 100 और सुभाषनगर थाना पुलिस में क्रेडिट लेने की होड़ मची थी। थाना पुलिस ने इस मामले में मुठभेड़ में पंखिया गिरोह के बदमाश कल्लू को पकड़ने का दावा किया था। जबकि यूपी 100 के ट्विटर अकाउंट पर पीआरवी के द्वारा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खत्म होने के दौरान पकड़ा था। इस मामले को लेकर पुलिस की काफी फजीहत हुई है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने यूपी 100 के रोल को साफ इनकार किया है और मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने इस खेल को उजागर किया था। इस तरह के खेल पुलिस अक्सर करती है और खुद ही अपने जाल में फंस जाती है।

14 मई की रात हुई थी वारदात

बता दें कि 14 मई की रात में बाइक सवार से बदायूं रोड पर बदमाशों ने बाइक व नकदी लूट ली थी और उसके साथ मारपीट की थी। लूट की वारदात के बाद बदमाशों की धरपकड़ शुरू हुई थी। पुलिस ने रात में एक बदमाश कल्लू को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने इसे मुठभेड़ के दौरान पकड़ना दिखाया था, लेकिन यूपी 100 ने पोस्ट किया था कि बाइक लूटकर भाग रहे बदमाश को पेट्रोल खत्म होने पर पकड़ लिया गया था। हालांकि उसके बाद उसके सभी साथी भी गिरफ्तार हो चुके हैं।