-34 परसेंट लोग बोले यूपी 100 नहीं कर रही निष्पक्ष काम

-यूपी 100 की स्थिति जानने के लिए किया जा रहा सर्वे

BAREILLY: किसी भी हादसे या वारदात में पब्लिक को तुरंत हेल्प मिल सके, इसके लिए यूपी पुलिस ने यूपी 100 की शुरुआत की थी। यूपी 100 को शुरू हुए दो वर्ष से अधिक समय हो चुका है, लेकिन अभी भी देरी से पहुंचने और निष्पक्ष कार्रवाई न करने की शिकायतें मिलती हैं। इन सभी शिकायतों को दूर करने के लिए यूपी 100 की ओर से ट्विटर हैंडल पर 8 दिसंबर से 7 दिन तक एक सर्वे कराया जा रहा है। इस सर्वे में यूपी 100 की कमियों की पोल खुल रही है। सर्वे का जो रिजल्ट आ रहा है, उसमें अधिकांश लोग रेस्पांस टाइम में देरी और पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मियों के खराब बिहेवियर की हकीकत बयां कर रहे हैं। सर्वे में 5747 वोटर्स में 34 परसेंट ने यूपी 100 कर्मियों द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई न करने की बात कही है।

निष्पक्ष कार्यवाही से असहमत

क्या यूपी 100 कर्मी अपने कार्यो में निष्पक्ष रहते हैं, इसमें 5747 लोगों ने वोट किए गए।

20 %-पूरी तरह से सहमत

25 %- सहमत

34 <द्गठ्ठद्द>त्‍‌न-असहमत

21 %-पूरी तरह से असहमत

सकारात्मक प्रभाव में कोई असर नहीं

यूपी 100 की पीआरवी ने आपके जिले को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है, इसमें 3004 लोगों ने वोट किया।

20 % -आपराधिक घटनाओं में कमी कर

19 %-इमरजेंसी सेवा की गारंटी

27 %-एक सुरक्षित विकल्प

34 %-कोई प्रभाव नहीं पड़ा

देरी से आती है पीआरवी

आपके अनुसार 100 नंबर पर कॉल करने के कितने समय बाद पुलिस की पीआरवी वैन आ जाती है?। इस सवाल के जवाब में अब तक 2402 लोग वोट कर चुके हैं।

27 %- 0 से 15 मिनट

31 %- 15 से 30 मिनट

16 %- 30 से 45 मिनट

26 %- 45 मिनट से अधिक

निष्पक्ष कार्यवाही में सुधार जरूरी

आपके अनुसार यूपी 100 अपने कार्य निष्पादन के किन क्षेत्रों में सुधार कर सकते हैं, इसमें 3495 लोगों ने वोट किया।

17 <द्गठ्ठद्द>त्‍‌न- रेस्पांस टाइम को कम करके

19 %- पीआरवी कर्मियों के व्यवहार में सुधार

56 %-निष्पक्ष कार्यवाई करके

8 %- कोई आवश्यकता नहीं है

पब्लिक है अवेयर

-आपकी राय में, वह विभिन्न स्थितियां क्या हैं, जिनमें कोई व्यक्ति यूपी 100 की मदद ले सकता है। जिसमें कुल 3379 लोगों ने वोट दिया।

5 %-चोरी, दुर्घटना, बीमारी

1 %-आग, ट्रेन में इमरजेंसी

5 %-महिला उत्पीड़न, हिंसा

89 %-उपरोक्त सभी

सेवा लेना जानती है पब्लि

क्या आप उन विभिन्न माध्यमों को जानते हैं, जिनके द्वारा यूपी 100 की सेवा तक पहुंचा जा सकता है। जिसमें 3379 लोगों ने जवाब दिया है।

28 %-फोन कॉल, सोशल मीडिया

8 %-मोबाइल ऐप, व्हाट्सएप

6 % -सीधे पीआरवी वैन से सपंर्क

59 % -उपरोक्त सभी

इमरजेंसी में भरोसे का विकल्प

आपके अनुसार, क्या यूपी 100 आपात स्थिति के समय संपर्क करने के लिए एक भरोसेमंद विकल्प है, इसमें 712 लोग वोट कर चुके हैं।

77 %-हां

23 %- नहीं