-चुनाव आचार संहिता पालन कराने को DM ने बनायी टीम

-प्रचार सामग्री हटाने को तय किया समय

VARANASI

निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये तीन फ्लाईग स्क्वॉयड एवं तीन स्टैटिक सर्विलांस टीम बनाया है। इस प्रकार आठों विधानसभा के लिये 24 फ्लाईंग स्क्वॉयड एवं 24 स्टैटिक सर्विलांस टीम बनायी गयी है। प्रत्येक स्टैटिक सर्विलांस टीम में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस उपनिरीक्षक एवं दो-दो सशस्त्र पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है। उन्होंने बताया कि फ्लाईग स्क्वॉयड एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम के अधिकारी 24 घंटे के अन्दर प्रचार सामग्रियों को हटवाना सुनिश्चित कराएं। जिले की सभी आठ विधानसभा क्षेत्र में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर राजनैतिक दलों की प्रचार सामग्री कत्तई नहीं लगी होनी चाहिए। सभी लगे प्रचार सामग्रियों को हटवाये जाने के साथ इसकी वीडियोग्राफी कराये जाने का भी निर्देश दिया।

दर्ज होगा FIR

डीएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लघन करने तथा अपने वाहनों पर हूटर, झण्डा एवं लाल बत्ती का प्रयोग करने वालों के खिलाफ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए एफआईआर भी दर्ज कराया जायेगा। डीएम ने जिला रायफल क्लब सभागार में फ्लाईग स्क्वॉयड एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में तुरन्त रवाना होने का निर्देश दिया। वहीं बैठक में मौजूद एसएसपी नितिन तिवारी ने टीम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जांच के दौरान किसी भी व्यक्ति के पास भ्0 हजार से अधिक नगद धनराशि मिलने पर इसकी जानकारी आयकर अधिकारियों को अवश्य दिया जाए। गड़बड़ी पाए जाने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाए।