-- 18 राउंड में होगी आर्य नगर के वोटों की काउंटिंग, सीसामऊ में चलेगी 19 राउंड

-सबसे अधिक 31 राउंड बिल्हौर में, दूसरे नम्बर पर महाराजपुर में रखे गए 30 राउंड

KANPUR: सैटरडे की सुबह 8 बजे से वोट्स की काउटिंग शुरू होगी। सबसे पहले सीसामऊ व आर्य नगर एसेंबली सीट का रिजल्ट आने की संभावना है। सबसे आखिर में महाराजपुर और बिल्हौर एसेंबली सीट के रिजल्ट आने की उम्मीद है। आर्य नगर सीट के वोट्स की काउंटिंग 18 राउंड में होनी है। जबकि सीसामऊ के वोटों की काउंटिंग 19 राउंड में की जानी है। इसके बाद कल्याणपुर व किदवई नगर एसेंबली सीट का रिजल्ट आने की संभावना है। कल्याणपुर एसेंबली सीट के वोट्स की काउटिंग 21, किदवई नगर और कैंट सीट के वोटों की काउटिंग 23-23 राउंड में होगी। सबसे देर में बिल्हौर एसेंबली सीट का रिजल्ट आने की उम्मीद है। क्योकि सबसे अधिक वोट इसी सीट पर पड़े हैं। यहां काउटिंग के लिए 31 राउंड रखे गए हैं। वहीं महाराजपुर एसेंबली सीट की काउंटिंग के लिए 30 राउंड होंगे। घाटमपुर और गोविन्द नगर में वोट्स की काउटिंग 25-25 राउंड में होगी।

---------

इस तरह होगी काउंटिंग

-एक राउंड में 14 ईवीएम की गिनती

14-14 टेबल लगेगी

--काउंटिंग कर रहे इम्प्लाई पर नजर रखेंगे माइक्रो आब्जर्वर

--हर राउंड में दो-दो ईवीएम की होगी औचक जौंच

-ईवीएम वोट की काउटिंग के लिए - 140 टेबल

-पोस्टल बैलेट की काउंटिंग के लिए 30 टेबिल लगाई