अधिवक्ताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमें वापस लिए जाने व अधिवक्ता कल्याण निधि बढ़वाने के लिए प्रयास करने का दावा

ALLAHABAD: आए दिन अधिवक्ताओं पर दर्ज हो रहे फर्जी मुकदमें वापस लेने व अधिवक्ता कल्याण निधि बढ़वाने का प्रयास शासन स्तर पर किया जाएगा। यह बातें यूपी बार कौंसिल की नई अध्यक्ष दरवेश सिंह ने पद संभालने के बाद मीडिया से कही।

मीडिया से हुई मुखातिब

बताते चलें कि वर्तमान अध्यक्ष रहे अनिल प्रताप सिंह के खिलाफ शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद नए अध्यक्ष के रूप में कार्यवाह पद संभाल लिया है। एटा जिले की रहने वाली दरवेश सिंह इससे पहले भी विभिन्न पदों पर रह चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने सुल्तानपुर जिले के अधिवक्ता विजय प्रताप सिंह की हत्या दु:ख प्रकट किया। उन्होंने बताया कि अधिवक्ता विजय प्रताप अपने भाई की हत्या के मामले में गवाह थे। भाई की हत्या के बाद कुछ दिनों के लिए पुलिस प्रशासन ने उनकी सुरक्षा का बंदोबस्त किया था। मगर सुरक्षा में लगाए गए जवानों को अचानक हटा लिया गया। सुरक्षा हटते ही अपराधियों ने गोली मारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। घटना को हुए काफी दिन बीत चुके हैं, पर पुलिस ने कोई कड़ा कदम नहीं उठाया। अध्यक्ष ने कहा कि वह शासन से मृतक अधिवक्ता के परिवार के लिए 50 लाख रुपए के सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग करेंगी। इस दौरान उनके साथ रोहताश्व कुमार अग्रवाल, आरके चतुर्वेदी, अमरेंद्र नाथ सिंह दिनेश पाठक, बलवंत सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद थे।