- अभी तक 66 स्कूलों ने प्रैक्टिकल के मा‌र्क्स नहीं किए अपलोड

LUCKNOW : यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त राजधानी के दर्जनों स्कूलों की लापरवाही हाईस्कूल व इंटर का एग्जाम दे रहे करीब छह हजार स्टूडेंट्स पर भारी पड़ सकती है। इन स्कूलों ने अभी तक अपने हाईस्कूल के आंतरिक मूल्यांकन के मा‌र्क्स एवं इंटरमीडिएट के खेल एवं शारीरिक शिक्षा के नंबर ऑनलाइन अपलोड नहीं किए हैं। सूची में राजकीय व सहायता प्राप्त विद्यालय भी शामिल हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ऐसे स्कूलों की सूची जारी करते हुए उन्हे 20 फरवरी तक का मौका दिया है।

वेबसाइट पर पेडिंग दिखा रहा

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दो चरणों में प्रैक्टिकल एग्जाम कराए थे। बोर्ड ने निर्देश दिए थे कि हाईस्कूल प्रैक्टिकल एग्जाम (आंतरिक मूल्यांकन), नैतिक खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा इंटर की खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक स्कूल प्रिंसिपल के माध्यम से परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड किए जाएंगे।

लिस्ट में 66 स्कूल

राजधानी के 66 स्कूलों ने अभी तक स्टूडेंट्स के मा‌र्क्स अपलोड नहीं किए। इनमें हाईस्कूल के 3,112 और इंटर के 2,829 स्टूडेंट शामिल हैं। इन स्टूडेंट्स का रिजल्ट इस कारण फंस भी सकता है।

बाक्स

इन्होंने नहीं अपलोड किए मा‌र्क्स

हरीचंद इंटर कॉलेज, एमकेएसडी इंटर कॉलेज, दयानंद इंटर कॉलेज, बाबा ठाकुरदास इंटर कॉलेज, स्वतंत्र इंटर कॉलेज, अग्रसेन इंटर कॉलेज, मानक नगर रेलवे इंटर कॉलेज, इरम इंटर कॉलेज, एलजीपीवी बालिका इंटर कॉलेज, बाल निकुंज इंटर कॉलेज, सिंधी विद्यालय इंटर कॉलेज, ब्राइट स्टार्ट कॉन्वेंट स्कूल, कुंवर आसिफ अली इंटर कॉलेज, साकेत पब्लिक हाईस्कूल, पंचशील इंटर कॉलेज, ए स्टडीज सर्किल, एमबीएचएसएस, एस। पब्लिक इंटर कॉलेज, आरबीएम इंटर कॉलेज, केडीएस पब्लिक इंटर कॉलेज, सीपीएस, बीके कॉन्वेंट इंटर कॉलेज, लखनऊ मॉन्टेसरी पब्लिक कॉलेज, सेंट मीराज इंटर कॉलेज, एलबीएसपीएस स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलिहाबाद, मां गांधी इंटर कॉलेज, यशोदा ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, लोरेंस नाइटेंगल पब्लिक इंटर कॉलेज, बेस्ट कैरियर ग‌र्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, न्यू स्मार्ट प्ले वे ग‌र्ल्स हाईस्कूल, न्यू मिशन ब्वॉयज एंड ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज, राजा मांटेसरी हाईस्कूल, ब्वॉयज एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, अमेठी पब्लिक इंटर कॉलेज, साई पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, मुमताज इंटरमीडिएट कॉलेज, काशीश्वर इंटर कॉलेज।