-शिक्षा माफियाओं की सांठगांठ से दो-दो स्कूल्स से फॉर्म भरने वाले साढ़े पांच हजार परीक्षार्थी इस सेशन नहीं दें सकेंगे बोर्ड एग्जाम

-बनारस मंडल के 26 डिस्ट्रिक्ट्स के परीक्षावेदनों की जांच पूरी, शिक्षा माफियाओं में मची खलबली

>varanasi@inext.co.in

VARANASI: शिक्षा माफियाओं के मंसूबे पर इस साल यूपी बोर्ड ने पानी फेर दिया। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा फॉर्मो की जांच पूरी कर ली गई है। इसमें वाराणसी मंडल के भ्भ्8फ् परीक्षार्थियों के परीक्षा फार्म कैंसिल हो गए। इसमें हाईस्कूल के ख्फ्0फ् व इंटरमीडिएट के फ्ख्80 परीक्षा फॉर्म शामिल है। इन परीक्षार्थियों ने शिक्षा माफियाओं से मिलकर दो-दो स्कूल्स से परीक्षा फॉर्म भरा था। ऐसे परीक्षार्थी इस साल बोर्ड के एग्जाम में नहीं बैठेंगे। इस सेशन में एग्जाम देने का अरमान पूरा नहीं हो सका। इसे लेकर शिक्षा माफियाओं में खलबली मची हुई है।

इस सेशन में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा क्9 फरवरी से दो पार्ट में होगी। बोर्ड के वाराणसी मंडल ऑफिस में परीक्षा की तैयारी तेज कर दी गई है। मंडल के ख्म् जिलों के परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड आने का क्रम शुरू हो गया है। वहीं ऑनलाइन परीक्षा फार्मो के जांच का भी कार्य पूरा कर लिया गया है। वाराणसी सहित दस डिस्ट्रिक्ट्स में कुल फ्क्म्फ् परीक्षा फॉर्म कैंसिल किए गए हैं। इसमें हाईस्कूल में क्790 व इंटरमीडिएट में क्फ्7फ् परीक्षार्थी बताए जा रहे हैं।

ऑनलाइन ने बिगाड़ा खेल

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट एग्जाम में हाथों हाथ एग्जाम फॉर्म भरने में शिक्षा माफियाओं की चांदी रहती थी। हर साल आठ से दस हजार फर्जी परीक्षार्थियों को दो-दो स्कूल्स से एग्जाम फॉर्म भरवाकर अपनी जेब गरम करते थे। इसकी भनक यूपी बोर्ड को लग गई थी। इसीलिए यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का एग्जाम फॉर्म इस साल ऑनलाइन भरवाने का डिसीजन लिया।

डिस्ट्रिक्ट वाइज कैंसिल फॉर्म

डिस्ट्रिक्ट हाईस्कूल इंटर टोटल

वाराणसी भ्क् फ्फ् 8ब्

चंदौली क्ख्7 ख्क्भ् फ्ब्ख्

भदोही ख्0 म्भ् 8भ्

जौनपुर भ्7 9ब् क्भ्क्

गाजीपुर फ्9म् फ्फ्0 7ख्म्

मऊ क्09 8ब् क्9फ्

आजमगढ़ 79ख् क्क्7 909

मीरजापुर ख्फ् 70 9फ्

बलिया ख्क्ख् फ्क्भ् भ्ख्7

सोनभद्र 0फ् भ्0 भ्फ्

टोटल क्790 क्फ्7फ् फ्क्म्फ्

सपा सुप्रीमो का संसदीय क्षेत्र फ‌र्स्ट

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में इस सेशन में सबसे अधिक फर्जी परीक्षार्थी मिले। हर डिस्ट्रिक्ट से अधिक आजमगढ़ में कुल 909 फर्जी परीक्षार्थी पाए गए। हाईस्कूल में 79ख् व इंटर में क्क्7 फर्जी परीक्षार्थियों के एग्जाम फार्म कैंसिल किए गए।

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट एग्जाम में दो-दो स्कूल्स से फॉर्म भरने वाले पांच हजार पांच सौ 8फ् परीक्षार्थियों के फार्म कैंसिल कर दिए गए है। इनमें सबसे अधिक फर्जी परीक्षार्थी आजमगढ़ के रहे।

कामता राम पाल

क्षेत्रीय सचिव,

बोर्ड ऑफिस