बोर्ड परीक्षा के लिए केन्द्र निर्धारण को लेकर यूपी बोर्ड में जारी है माथापच्ची एक सप्ताह में परीक्षा केन्द्र फाइनल करने में जुटा यूपी बोर्ड allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं के केन्द्र को फाइनल करने में इन दिनों यूपी बोर्ड के अधिकारी माथापच्ची में जुटे हैं। इसके बाद भी जिलों के डीआईओएस कार्यालय और नकल माफियाओं के खेल से बोर्ड उबर नहीं पा रहा है। यही कारण है कि लाख दावों के बाद भी अभी तक केन्द्रों की सूची फाइनल नहीं हो सकी है। हालांकि परीक्षा केन्द्रों की सूची फाइनल करने में बोर्ड के अधिकारी छुट्टियों के दिन भी कार्यालय पहुंचकर कार्य में जुटे हुए है। लाख कोशिशों के बाद भी बोर्ड के अधिकारी सिर्फ पचास प्रतिशत तक ही बोर्ड परीक्षा केन्द्रों की सूची फाइनल कर सके है। शिक्षा माफियाओं के खेल का असर यह है कि बोर्ड मुख्यालय के जिले में ही अभी तक परीक्षा केन्द्रों की फाइनल सूची जारी नहीं हो सकी। जबकि अभी संभावित परीक्षा केन्द्रों को लेकर आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया भी पूरी की जानी है। एक सप्ताह में सूची फाइनल करने का है प्रेसर बोर्ड के अधिकारियों की माने तो शासन की ओर से परीक्षा केन्द्रों की सूची फाइनल करने की डेड लाइन बीतने के बाद लगातार बदाव बना हुआ है। यहीं कारण है कि बोर्ड के अधिकारी जिले स्तर पर आयी आपत्तियों के निस्तारण को शीघ्र पूरा कराने के लिए लगातार प्रयास में जुटे है। बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए जिलों के डीआईओएस को लगातार रिमाइंडर भेजे जा रहा है। जिससे आपत्तियों का निस्तारण शीघ्र करके परीक्षा केन्द्रों की सूची को फाइनल किया जा सके। उन्होंने बताया कि संभवत: इसी सप्ताह सूबे के सभी जिलों के परीक्षा केन्द्रों की फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी। इसके लिए सभी आवश्यक कदम बोर्ड की ओर से उठाए जा रहे है।