- यूपी बोर्ड की ओर से सभी डीआईओएस को जारी हुए निर्देश

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। परीक्षा को समय से संपन्न कराने को लेकर बोर्ड ने सभी जिलों के डीआईओएस को निर्देश जारी कर दिया है। इस क्रम में प्रदेश के सभी जिलों के डीआईओएस को कहा गया है कि वे फ्0 नवम्बर तक अपने यहां केन्द्रों का निर्धारण कर लें। जिससे एक दिसम्बर से जिलों को बोर्ड परीक्षा की कापियों के वितरण का कार्य शुरू हो सके। इस बारे में माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा को सही तरीके से सम्पन्न कराना बोर्ड की पहली प्राथमिकता है।

केन्द्रों पर परीक्षार्थी संख्या की लिमिट समाप्त

बोर्ड परीक्षा के दौरान केन्द्रों पर अधिकतम क्ख्00 स्टूडेंट्स की लिमिट को भी इस बार समाप्त कर दिया गया है। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बताया कि इसके लिए भी निर्देश जारी कर दिया गया है। अगर किसी केन्द्र पर स्टूडेंट्स की संख्या क्ख्00 से अधिक है और वहां पर सभी बच्चों को बैठाने की व्यवस्था है तो अन्य सेन्टर को परीक्षार्थी देने की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। उन्होंने बताया कि दिसम्बर में बोर्ड परीक्षा की कापियों के वितरण के बाद जनवरी में बोर्ड परीक्षा के पेपर्स का वितरण कार्य भी प्रत्येक जिलों में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।