-यूपी बोर्ड ने रविवार को घोषित किया हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम

-10वीं में इलाहाबाद की अंजलि, 12वीं में फतेहपुर के रजनीश ने किया टॉप

-दोनों ही परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा

इंटरमीडिएट नंबर गेम

29,82,996 परीक्षार्थी पंजीकृत थे

26,04,093 परीक्षा में शामिल हुए 18,86,050 परीक्षार्थी पास हुए

72.43 परसेंट कुल पास हुए

72.27 लड़के पास हुए

78.41 परसेंट लड़कियां पास हुई

90 परसेंट या उससे अधिक अंक पाने वालों की संख्या 137

हाईस्कूल नंबर गेम

36,56,272 परीक्षार्थी पंजीकृत थे

30,28,767 शामिल हुए

22,76,445 परीक्षार्थी पास हुए

75.16 फीसदी कुल पास हुए

78.81 परसेंट पास हुई लड़कियां

72.27 परसेंट पास हुए लड़के

90 परसेंट उससे अधिक अंक पाने वालों की संख्या 1849

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने रविवार दोपहर 12:30 बजे हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा परिणाम सभापति माध्यमिक शिक्षा परिषद डॉ। अवध नरेश शर्मा की ओर से जारी किया गया। इसमें हाईस्कूल की परीक्षा में 75.16 फीसदी एवं इंटरमीडिएट में 72.43 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। दोनों परिणामों की खासियत यह है कि इनमें बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों की तुलना में ज्यादा है।

हाईस्कूल में 36.56 लाख थे पंजीकृत

हाईस्कूल की परीक्षा 36,56,272 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें 30,28,767 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये। इनमें कुल 22,76,445 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये हैं। इस परीक्षा में सम्मिलित कुल परीक्षार्थियों में 16,89,877 बालक एवं 13,38,890 बालिकाएं हैं। जिनमें 12,21,202 बालक तथा 10,55,243 बालिकाएं उत्तीर्ण हुयी हैं। ऐसे में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 72.27 तथा बालिकाओं का 78.81 प्रतिशत है। हाईस्कूल में 90 फीसदी व उससे अधिक अंक पाने वालों की संख्या 1849 है। जिसमें 1062 बालक एवं 787 बालिकाएं हैं।

इंटर में 26.04 लाख हुए थे शामिल

उधर, बात इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम की करें तो इसमें 29,82,996 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें 26,04,093 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये। इनमें कुल 18,86,050 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये हैं। इस परीक्षा में सम्मिलित कुल परीक्षार्थियों में 14,12,519 बालक एवं 11,91,574 बालिकाएं हैं। जिनमें 9,51,406 बालक तथा 9,34,644 बालिकाएं उत्तीर्ण हुयी हैं। ऐसे में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 67.36 तथा बालिकाओं का 78.41 प्रतिशत है। इंटरमीडिएट में 90 फीसदी व उससे अधिक अंक पाने वालों की संख्या 137 है। जिसमें 90 बालक एवं 47 बालिकाएं हैं।

-------------

हाईस्कूल में यूपी के टॉप-थ्री

1. अंजलि वर्मा

96.33 फीसदी अंक

ब्रिज बिहारी सहाय इंटरमीडिएट कॉलेज शिवकुटी इलाहाबाद

2. यशस्वी

94.50 फीसदी अंक

विकास वीएमआईसी चौक जहानाबाद फतेहपुर

3. विनय कुमार वर्मा

94.17 फीसदी अंक

सीता बाल वीएमआईसी महमूदाबाद सीतापुर

3. सनी वर्मा

94.17 फीसदी अंक

एमपीएसकेआई कॉलेज कूकनागरग्रांट गोंडा

इंटरमीडिएट में यूपी के टॉप थ्री

1. रजनीश शुक्ला

93.20 फीसदी अंक

सर्वोदय इंटर कॉलेज गोपालगंज, फतेहपुर

1. आकाश मौर्या

93.20 फीसदी अंक

श्री साई इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग बाराबंकी

2. अनन्या राय

92.60 फीसदी अंक

लॉरडेस कान्वेंट जीआईसी तुलसीसागर गाजीपुर

3. अभिषेक कुमार

92.20 फीसदी अंक

डॉ। डीपीएसवीएमआईसी बिलारी मुरादाबाद

3. अजीत पटेल

92.20 फीसदी

श्री साई इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग बाराबंकी