-चेकिंग के दौरान टीम को मिला नकल सामग्री का जखीरा

-कक्ष निरीक्षक निकला सब्जेक्ट का टीचर, केन्द्र व्यवस्थापक को फटकार

ALLAHABAD: नंद किशोर इंटर कालेज में वेडनसडे को उड़ाका दल ने केमेस्ट्री परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल पकड़ी। टीम ने कैंपस में नकल सामग्री का जखीरा और बाहर नकल कराने वालों की भीड़ देखा तो परीक्षा को ही फिर से कराने की संस्तुति कर दी। परीक्षा के दौरान वैसे दो ही नकलची पकड़े गए हैं।

रजिस्टर में नाम नहीं फिर भी ड्यूटी पर

डीआईओएस महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में निकले जांच दल नंद किशोर इंटर कॉलेज पहुंचा तो चौंक गया। यहां जो कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी कर रहा था उसका रजिस्टर पर नाम ही नहीं था। एक सब्जेक्ट टीचर भी ड्यूटी करते हुए मिले। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने केन्द्र व्यवस्थापक को कड़ी फटकार लगाई और कक्ष निरीक्षण का प्रवेश पत्र जब्त कर लिया। डीआईओएस के बुलाने पर टीचर वहां से निकल गया। टीम ने इसके अलावा अड़गड़ानंद इंटर कालेज, राष्ट्रीय शिक्षा निकेतन इंटर कालेज, बिहारी लाल एकेडमी इंटर कॉलेज, राम किशोर इंटर कॉलेज में भी जांच की।