-यूपी बोर्ड ने जारी की एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट, हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए बनाये गए 202 एग्जाम सेंटर्स

-आपत्ति के लिए मिला तीन दिनों का मौका, डिस्ट्रिक्ट में 1 लाख 26 हजार 28 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

>varanasi@inext.co.in

VARANASI:

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट-ख्0क्भ् एग्जाम के लिए इस साल कुल ख्0ख् एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं। जबकि ख्0क्ब् में जनपदीय कमेटी ने ख्क्क् एग्जाम सेंटर्स बनाए थे। इन सेंटर्स पर टोटल एक लाख ख्ब् हजार ख्8 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे। सेंटर्स पर आपत्ति दर्ज करने के लिए तीन दिनों का समय निर्धारित किया गया है। यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो वह क्ख् दिसंबर को शाम पांच बजे तक डीआईओएस ऑफिस में दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद किसी प्रकार का प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

हाईस्कूल में अधिक परीक्षार्थी

ख्0क्ब्-क्भ् सेशन में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में कुल क्,ख्म्,0ख्8 परीक्षार्थी हैं। हाईस्कूल में म्म् हजार म्99 व इंटरमीडिएट में भ्9 हजार फ्ख्9 परीक्षार्थी शामिल हैं। सेशन ख्0क्फ्-क्ब् के सापेक्ष इस सेशन में परीक्षार्थियों की संख्या क्क् हजार 9भ्8 घटी है।

सेंटर्स

राजकीय - 08

अनुदानित- 89

वित्तविहीन - क्0भ्

इनको नहीं मिला मौका

मनराजी देवी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, ग्राम्यांचल महिला इंटर कॉलेज, आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-टिकरीखुद, मां पार्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-ईशीपुर, रूक्मिणी विद्यालय इंटर कॉलेज-बैजनत्था, जय नारायण इंटर कॉलेज, इंदिरा गांधी बालिका इंटर कॉलेज, जनक दुलारी बालिका इंटर कॉलेज, शिवपुर, हाथी बरनी इंटर कॉलेज।

चंदौली में बने क्क्0 केंद्र

चंदौली डिस्ट्रिक्ट के एग्जाम सेंटर्स को अंतिम टच दे दिया गया है। चंदौली में कुल क्क्0 एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं। इसमें राजकीय पांच, अनुदानित फ्भ् व वित्तविहीन 70 स्कूल शामिल हैं।

सेंटर को लेकर यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो वह क्ख् दिसंबर को शाम पांच बजे तक डीआईओएस ऑफिस में दर्ज करा सकता है। इसके बाद किसी प्रकार का प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

अवध किशोर सिंह,

डीआईओएस