- आज से शुरू हो रहें हैं बोर्ड एग्जाम, स्टूडेंट्स एक दिन पहले तक बोर्ड ऑफिस से लेकर DIOS ऑफिस तक लगाते रहे चक्कर

- दस घंटे पहले तक एडमिट कार्ड की गड़बहडि़यों का होता रहा संशोधन

VARANASI:

यूपी बोर्ड के एग्जाम के चंद घंटे बचे हैं। लेकिन तैयारियां अब तक पूरी नहीं हैं। एग्जाम सेंटर से लेकर परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में तरह-तरह की गड़बडि़यां सामने आयीं। गड़बड़ी का आलम यह है कि कई परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में साइंस की जगह इतिहास दर्ज हो गया है। ऐसे परीक्षार्थी एग्जाम के एक दिन पहले बुधवार को बोर्ड व डीआइओएस ऑफिस का चक्कर काटते देखे गए। हालांकि, बोर्ड ऑफिस पहुंचने वाले लगभग दो दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की गड़बडि़यां दूर हो गई। वहीं एडमिट कार्ड में सब्जेक्ट संशोधन करने का अधिकार प्रिंसिपल्स को भी दे दिया गया है।

चार सौ को अंतरिम रोल नंबर

यूपी बोर्ड की प्रिपरेशन पूरी न होने का का आलम यह है कि बोर्ड के रीजनल ऑफिस में परीक्षार्थियों को अंतरिम रोल नंबर एलॉट किये गए। बोर्ड ने अंतरिम रोल नंबर उन्हीं परीक्षार्थियों को एलॉट किये जिनका किन्हीं कारणवश वेबसाइट से डाटा गायब हो गया था। बोर्ड के अपर सचिव कामता राम पाल ने बताया कि परिक्षेत्र के ख्म् डिस्ट्रिक्ट्स में करीब चार सौ परीक्षार्थियों को अंतरिम रोल नंबर एलॉट किए गए है।

ख्0फ् सेंटर्स पर क्,ख्म्,0ख्8 परीक्षार्थी

यूपी बोर्ड के दसवीं व बारहवीं का एग्जाम क्9 फरवरी से दो शिफ्ट में होगा। दसवीं के एग्जाम क्क् मार्च तक व इंटर के एग्जाम ख्फ् मार्च तक चलेंगे। डिस्ट्रिक्ट में टोटल क्,ख्म्,0ख्8 परीक्षार्थियों के लिए ख्0फ् एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं। वहीं एग्जाम में अनुचित साधन का प्रयोग करने को संज्ञेय अपराध घोषित कर दिया गया है। साथ ही एग्जाम में नकल रोकने के लिए डिस्ट्रिक्ट को ख्फ् सेक्टर्स में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में परगनाधिकारियों, सिटी मजिस्ट्रेट व डिप्टी कलेक्ट्रेट को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। डिस्ट्रिक्ट में क्फ् जोनल व ख्फ् सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। वहीं सेंसिटव सेंटर्स पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं। बोर्ड एग्जाम में नकल पर नकेल कसने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड की पांच अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। एग्जाम के मद्देनजर सेंटर्स के आसपास डिस्ट्रिक्ट में धारा-क्ब्ब् लागू कर दी गई है।

स्क्वॉड को वाहन की तलाश

एग्जाम के एक दिन पहले तक स्क्वॉड को व्हीकल मुहैया नहीं कराया जा सका। स्क्वॉड टीम के मेंबर्स देर शाम तक वाहन की तलाश करते देखे गए। हालांकि, डीआइओएस ऑफिस का दावा है कि वाहन की व्यवस्था कर ली गई है। क्9 फरवरी की सुबह सभी फ्लाइंग स्क्वॉड को वाहन अवेलेबल करा दिए जाएंगे।

ये हैं सेंसटिव सेंटर्स

-गोस्वामी तुलसीदास इंटर कॉलेज, रविंद्रपुरी।

-राम बाबा इंटर कॉलेज, सिंधोरा।

-भारत सेवक समाज इंटर कॉलेज, हथियार।

-नेताजी इंटर कॉलेज, बरकी

स्टार्ट हुआ कंट्रोल रूम

बोर्ड एग्जाम के मद्देनजर डीआईओएस ऑफिस में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। एग्जाम संबंधी किसी भी कम्प्लेन को 0भ्ब्ख्- ख्भ्09ब्क्फ् पर रजिस्टर कराया जा सकता है। यह कंट्रोल रूम ख्ब् घंटे खुला रहेगा। इसमें फ्फ् कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

पॉइंट्स टू बी नोटेड

-एग्जाम सेंटर - ख्0फ्

-दसवीं में म्म्,म्99 परीक्षार्थी।

-बारहवीं में भ्9,फ्ख्9 परीक्षार्थी।

-टोटल क्,ख्म्,0ख्8 परीक्षार्थी।

-लास्ट इयर से क्क्,9भ्8 परीक्षार्थी हुए कम

आज होने वाले एग्जाम

दसवीं-

फ‌र्स्ट शिफ्ट ( सुबह 7.फ्0 से क्0.ब्भ् बजे तक) : हिंदी व प्रारंभिक हिंदी।

बारहवीं-

फ‌र्स्ट शिफ्ट ( सुबह 7.फ्0 से क्0.ब्भ् बजे तक) : सैन्य विज्ञान फ‌र्स्ट पेपर

सेकेंड शिफ्ट ( दोपहर दो से भ्.क्भ् बजे तक) : हिंदी व सामान्य हिंदी फ‌र्स्ट पेपर

-----------------

इनका रखें ध्यान

-घर से निकलने से पहले पेन, पेंसिल, एडमिट कार्ड आदि रख लें।

-पहले दिन करीब एक घंटा पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचें।

-एग्जाम देते समय पेपर को ध्यान से पढ़ें, घबराए नहीं।

-सीट पर बैठने के पहले अच्छी तरह इस बात की पड़ताल कर लें कि सीट के आसपास कोई अनावश्यक पेपर तो नहीं है।

-पहले उन्ही क्वेश्चन्स का उत्तर दें, जिनका आंसर तरह आता हो।

- कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को पॉइंट में समझाने की कोशिश करें।

- पेपर में जितना पूछा जाय, उसी का जवाब दें।

- प्रश्नों का उत्तर लिखने के बाद एक बार दोहरा लें।

- परीक्षा में मोबाइल फोन, कैल्क्युलेटर सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित।

-एग्जाम सेंटर्स के ख्00 मीटर के दायरे में धारा-क्ब्ब् लागू।