- जिले में 131 बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा

- हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में हैं 96 हजार परीक्षार्थी

Meerut : यूपी बोर्ड के अंतर्गत सबसे बड़ी परीक्षा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम 2015 कल से शुरू होने वाले हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश परीक्षार्थियों के वर्ष भर की तैयारियों का आकलन इसी परीक्षा से किया जाएगा। शासन, बोर्ड मुख्यालय, प्रशासन व जिले के शिक्षा विभाग की ओर से नकल विहीन परीक्षा कराने का भी पूरा दावा किया जा रहा है। दोनों परीक्षाएं 19 फरवरी से आरंभ होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 11 मार्च तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा 23 मार्च को समाप्त होंगी। इस बाबत मेरठ जिले को 21 सेक्टरों में बांटकर इस वर्ष कुल 131 बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल 96,667 बोर्ड परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

बने हैं तीन संकलन केंद्र

परीक्षा केंद्रों की दूरी व उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिले में तीन संकलन केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिले के 100 परीक्षा केंद्र मुख्य संकलन केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ में कॉपियां जमा कराएंगे। वहीं 20 परीक्षा केंद्र उप संकलन केंद्र कृषक इंटर कॉलेज मवाना व 11 परीक्षा केंद्र उप संकलन सेंट चा‌र्ल्स इंटर कॉलेज सरधना में कॉपियां जमा कराएंगे।

मेरठ परिक्षेत्र

कुल परीक्षार्थी

12 लाख 66 हजार 171

हाईस्कूल परीक्षार्थी

6 लाख 83 हजार 164

इंटरमीडिएट परीक्षार्थी

5 लाख 83 हजार 007

मेरठ जिला

हाईस्कूल परीक्षार्थी

50 हजार 668

ब्वायज 29 हजार 279

ग‌र्ल्स 21 हजार 389

कारागार परीक्षार्थी : 07

इंटरमीडिएट परीक्षार्थी

45 हजार 999

ब्वायज 27 हजार 45

ग‌र्ल्स 18 हजार 954

कारागार परीक्षार्थी : 13

कंट्रोल रूम अर्थात परीक्षा सेल

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय मेरठ

0121-2663513

संयुक्त शिक्षा निदेशक, प्रथम मंडल मेरठ कार्यालय (जेडी)

0121-2663448

शिविर कार्यालय, लखनऊ

दूरभाष : 0522-2237106

0522-2239006

माध्यमिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद

दूरभाष : 0532-2623182

ई-मेल : deseceducation@gmail.com