तो खुद पहुंच जाएंगे जवान

बोर्ड एग्जाम के सेंसेटिव सेंटर्स पर भी पुलिस का अता पता नहीं रहेगा। यदि किसी सेंटर्स पर पुलिस तैनात करने की डिमांड की गयी तो इसके बदले यूपी बोर्ड को पेमेंट करना होगा। ऑफिसर्स के मुताबिक इससे रिलेटेड ऑर्डर यूपी बोर्ड को भेज दिया गया है। वहीं जिन सेंटर्स पर लॉ एंड ऑर्डर बिगडऩे का अंदेशा होगा वहां पुलिस डिपार्टमेंट अपने आप जवानों को तैनात कर देगा। इसके लिए डिमांड भेजने की आवश्यकता नहीं है।

ऐसे में हो सकती है मुश्किल

सीबीएसई व आईसीएसई की नकल करते हुए यूपी बोर्ड एग्जाम से पुलिस को तो हटा लिया गया है। लेकिन यहां शायद ही यह डिसीजन सक्सेसफुल हो। कारण कि यूपी बोर्ड एग्जाम में सीबीएसई व आईसीएसई की तरह स्टूडेंट्स नहीं होते हैं। यहां स्टूडेंट्स के साथ ही उनके पैरेंट्स  भी लगभग हर साल किसी न किसी बात पर बवाल करते रहते हैं। इनमें नकल सबसे ऊपर है। इसी के चक्कर में सेंटर्स पर अव्यवस्था होती है। देखना है कि इस बार जब पुलिस नहीं होगी तो क्या होता है?

"

इस तरह का ऑर्डर अभी डिपार्टमेंट को नहीं मिला है। ऑर्डर मिलने के बाद हेड क्वार्टर से जैसा डायरेक्शन होगा, वैसा किया जाएगा।

चंद्रजीत यादव, डीआईओएस