हाईस्कूल में बीबीएस शिवकुटी की प्राची पटेल बनी डिस्ट्रिक्ट टापर

इंटरमीडिएट में ज्वाला देवी, गंगापुरी की आस्था सिर के सिर सजा ताज

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड की परीक्षा के नतीजों में ग‌र्ल्स का जलवा ही देखने को मिल रहा है। इस बार भी ग‌र्ल्स ने अपनी शानदार परफार्मेस से अपना दबदबा कायम रखा। इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट में भी ग‌र्ल्स की बादशाहत लास्ट इयर की तरह इस वर्ष भी बरकरार है। इंटरमीडिएट के रिजल्ट में इस बार ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गंगापुरी की छात्रा आस्था सिंह 94.80 प्रतिशत अंक हासिल करके जिले की टापर की सीट पर कब्जा किया। दूसरे नम्बर पर कोरांव के एसपी इंटर कालेज के छात्र मनोज सिंह रहे। मनोज ने 94.40 प्रतिशत मॉ‌र्क्स हासिल किए। तीसरे नम्बर पर एसबीएम आईसी चकदोंदी, नैनी के 94 प्रतिशत अंकों के साथ शिवेन्द्र मणि त्रिपाठी रहे।

हाईस्कूल में टाप थ्री में भी ग‌र्ल्स

दसवीं की यूपी बोर्ड परीक्षा में भी बालिकाओं का दबदबा जारी रहा। जिले में टॉप थ्री की पोजिशन पर बालिकाएं ही काबिज रही। दसवीं की परीक्षा में जिले की टॉपर बृज बिहारी सहाय इंटर कालेज शिवकुटी की छात्रा प्राची पटेल रही। उन्होंने 94.33 प्रतिशत मॉ‌र्क्स हासिल किए। एसबीपी सिंह बालिका हायर सेकेन्ड्री स्कूल नैनी की शिवांगी सिंह ने 94.17 व बीबीएस शिवकुटी की रोशनी सिंह 93.67 प्रतिशत अंक के साथ क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। चौथे स्थान पर 93.17 प्रतिशत अंकों के साथ जितेन्द्र कुमार यादव रहे। पांचवें स्थान 92.50 प्रतिशत अकों के साथ चार स्टूडेंट्स ने पोजिशन आपस में शेयर किया। चौथे स्थान पर एसपी इंटर कालेज कोरांव के प्रियंम सिंह, एसबीएमआईसी चकदोंदी के सर्वेश कुमार द्विवेदी, जीबीवी मंदिर इंटर कालेज की अंशिका श्रीवास्तव और एसबीपी सिंह बालिका हायर सेकेंड्री स्कूल नैनी की अमिता सिंह रही।