- फरवरी में बोर्ड परीक्षा को देखते हुए बोर्ड ने शुरू की तैयारी

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं की टाइमिंग में इस बार बड़ा बदलाव हो रहा है। मार्निग शिफ्ट में होने वाली हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा की टाइमिंग बदलने के लिए बोर्ड की ओर से प्लानिंग की जा रही है। जिससे परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को थोड़ी सहूलियत मिल सके। इसके लिए बोर्ड फिलहाल अभी प्लानिंग तैयार कर रहा है। इसके बाद इसे शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसी सत्र से परीक्षा के समय में बदलाव संभव हो जाएगा।

फरवरी में सुबह रहती है ठंड

बोर्ड परीक्षा की टाइमिंग में बदलाव को लेकर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद शैल यादव ने बताया कि कुछ शिक्षक नेताओं ने इसके लिए प्रयास किया है। उनका कहना है कि अब बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी माह में आयोजित होती है। जिसमें प्राय: सुबह के समय ठंड रहती है। ऐसे में स्टूडेंट्स की सुविधा को देखते हुए परीक्षा की समय में परिवर्तन होना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में अपनी राय भी बोर्ड के सामने रखी है। जबकि पूर्व में परीक्षाएं मार्च माह में आयोजित होती थी। फिलहाल बोर्ड की ओर से अभी इस मामले में विचार विमर्श करके प्लानिंग की जानी है। पूरा मसौदा तैयार होने के बाद उसे शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। शासन से अगर मंजूरी मिलती है, तो इसे लागू किया जाएगा।