- सरकारी स्कूल में होगी अब दोबारा इस पेपर की परीक्षा

आगरा। माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहबाद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में पहले ही दिन हिन्दी के पेपर में एक विद्यालय में सामूहिक नकल पकड़े जाने पर डीआईओएस ने परीक्षा को निरस्त करते हुए रिपोर्ट बोर्ड को भेज दी है। इस विद्यालय के केन्द्र व्यवस्थापक को भी बदला गया है।

यह है स्कूल

धनौली के सेंटा क्लॉज इंटर कॉलेज में गुरुवार को हिन्दी की इंटरमीडिएट की परीक्षा में सामूहिक नकल चल रही थी। डीआईओएस द्वितीय जितेन्द्र कुमार ने यहां पर छापा मारा। कमरे में प्रश्न-पत्र की सॉल्व फोटोस्टेट प्रतियों से सामूहिक नकल हो रही थी। सचल दस्ते को यहां से 21 नकल की प्रतियों का जखीरा मिला था।

ये हुई कार्रवाई

सामूहिक नकल पकड़े जाने का मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में भी पहुंच चुका है। शुक्रवार को शिक्षा विभाग ने इस कॉलेज पर कार्रवाई करते हुए केन्द्र व्यवस्थापक को हटा दिया। साथ ही हिन्दी की परीक्षा को निरस्त कर दिया। परीक्षा निरस्त की संतुति के बाद डीआईओएस ने रिपोर्ट बोर्ड को भेज दी है। अब स्टूडेंट्स को दोबारा परीक्षा देनी होगी। इस बार परीक्षा सरकारी स्कूल में आयोजित कराई जाएगी। अभी तिथि निर्धारित नहीं की गई है।