यूपी बोर्ड की 22 दिसंबर से शुरू होनी हैं प्रायोगिक परीक्षाएं

परीक्षकों को मिलता है बोर्ड की ओर से अच्छा खासा मानदेय

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां जारी है। प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट भी जारी कर दी गई है। सूबे में अलग-अलग समय पर प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं। ऐसे में प्रैक्टिकल परीक्षाओं में परीक्षक बनने के लिए शिक्षकों ने कवायद शुरू कर दी है। क्योंकि परीक्षकों को अच्छा खासा मानदेय मिलता है। जुगाड़ तलाशने में बोर्ड कार्यालय पर दिन भर शिक्षकों का तांता लग रहा है। बोर्ड के साथ ही शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों के पास से भी कई शिक्षक प्रैक्टिकल में परीक्षक बनने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

सरकारी स्कूलों को वरीयता

बोर्ड परीक्षा में प्रैक्टिकल विषयों की परीक्षाओं के आयोजन के लिए इस बार बोर्ड की ओर से सिर्फ सरकारी स्कूलों के परीक्षकों को ही मौका दिया जाना है। इस बारे में बोर्ड की सचिव शैल यादव ने पहले ही निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए राजकीय विद्यालयों और सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों को तैनात किया जाएगा। उसके बाद अगर आवश्यकता हुई तो वित्त विहीन स्कूलों के शिक्षकों को प्रैक्टिकल परीक्षाओं में परीक्षक के रूप में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछली बार लखनऊ में हुई गड़बडि़यों को देखते हुए इस बार ये कदम उठाए गए है। गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षाओं के प्रैक्टिकल परीक्षाएं 22 दिसंबर से शुरू हो रही हैं। परीक्षकों की नियुक्ति करने की प्रक्रिया शुरू है।