ताकि न रहे result का डर

बोर्ड एग्जाम देने के बाद परेशान स्टूडेंट्स को सामान्य लेवल पर लाने के लिए इस बार भी एक्सपट्र्स की टीम तैयार की जा रही है। इसमें साइकोलॉजिस्ट्स भी रहेंगे। वो बोर्ड एग्जाम दे चुके स्टूडेंट्स की प्रॉपर काउंसलिंग करके उनके अंदर बैठे डर को समाप्त करेंगे ताकि वो कुछ ही दिनों बाद आने वाले रिजल्ट के लिए तैयार हो सकें। साथ ही टीम में हर सब्जेक्ट से रिलेटेड एक्सपर्ट भी होंगे जो उनके सवालों का जवाब देंगे। इसके लिए बोर्ड की ओर से जल्द ही फोन नंबर और ई मेल आईडी जारी किया जाएगा जिसके थ्रू स्टूडेंट अपनी क्वेरीज को सॉल्व कर सकेंगे। एक ऑफिसर के मुताबिक बहुत सारे स्टूडेंट्स तो एग्जाम हंसते-हंसते दे देते हैं लेकिन बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होते हैै जो एग्जाम के बाद आने वाले रिजल्ट को लेकर नर्वस रहते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स के लिए ही ये कवायद है।  

प्रॉब्लम सॉल्विंग से काउंसलिंग तक

इधर कई सालों में यूपी बोर्ड एग्जाम में अपीयर होने वाले स्टूडेंट्स के सुसाइड करने और एग्जाम छोडऩे की कंप्लेंस लगातार बढ़ रही थीं। एग्जाम के बाद रिजल्ट में फेल या कम माक्र्स आने पर ऐसे इंसीडेंट्स साल दर साल ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। इस पर रोक लगाने के लिए अन्य बोड्र्स की तरह यूपी बोर्ड ने भी स्टूडेंट्स का मनोबल बढ़ाने के लिए एक प्रोग्राम बनाया है। इसके तहत डिस्ट्रिक्ट वाइज टीम बनाकर ऐसे स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम्स को दूर करने का प्लैन तैयार किया गया है।

Online मिलेंगे tips

इस प्रोग्र्राम से जुड़े ऑफिसर्स के अनुसार रिजल्ट को लेकर परेशान स्टूडेंट्स डीआईओएस ऑफिस में बनने वाले सेंटर में लगे फोन के थ्रू सीधे एक्सपट्र्स से जुड़ सकेंगे और अपनी क्वेरी कर आंसर पा सकेंगे। खास बात यह कि इस बार ई मेल आईडी भी जारी करने की योजना है जिससे थ्रू भी स्टूडेंट्स सलाह ले सकेंगे। इसमें उनकी पहचान हिडेन रह सकेगी। फोन के थ्रू जुडऩे में भी स्टूडेंट्स की पहचान को सीक्रेट रखा जाएगा।

"

रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स परेशान न हों। उनके मन में उठने वाले सवालों का सही जवाब मिल सके। इसके लिए लास्ट इयर की तरह इस बार भी प्लैन बनाया गया है।

चंद्रजीत यादव, डीआईओएस