- नकद पुरस्कार देकर मुख्यमंत्री बढ़ाएंगे मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स का हौसला

LUCKNOW :

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्राओं को विशेष रूप से बधाई देते हुए सीएम ने कहा कि इन परीक्षाओं में प्रदेश की बेटियों की उल्लेखनीय सफलता से यह साबित हो गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' योजना से समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की मेरिट में प्रथम दस स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को वे स्वयं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।

भाजपा ने भी दी बधाई

वहीं भाजपा ने भी यूपी बोर्ड परीक्षा में सफलता पाने वाले छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता डॉ। चंद्रमोहन ने कहा कि प्राइमरी से उच्च शिक्षा तक एक बदलाव की नींव पड़ी है। कक्षा आठ तक के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को नए रंग की स्कूल ड्रेस पहनने को मिलेगी। स्कूलों में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराकर प्रदेश सरकार गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय करने पर जोर दे रही है। सीएम ने स्कूलों में साफ -सफाई के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश प्रवक्ता डॉ। चंद्रमोहन ने कहा कि इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 1760 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रयोगशालाएं स्थापित करने और 45809 विद्यालयों में विद्युतीकरण के निर्देश भी संबंधित विभागों को दिए हैं। साथ ही शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति बायोमीट्रिक सिस्टम से कराने का आदेश भी दिया गया है।