अब तक रिजल्ट डिक्लेयर करने की डेट तक तय नहीं कर पाया है यूपी बोर्ड

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कहां तो दावा था कि अप्रैल फ‌र्स्ट वीक में यूपी बोर्ड का रिजल्ट आ जाएगा. अब आलम यह है कि पता ही नहीं है कि रिजल्ट कब आएगा. यूपी बोर्ड के एग्जाम को महीन भर बीत चुके हैं. कॉपियों की चेकिंग भी हो चुकी है. रिजल्ट डेट को लेकर डिसीजन नहीं हो पा रहा है. ऐसे में स्टूडेंट्स के साथ ही सभी लोगों के लिए असमंजस की स्थिति बनी हुई है. वहीं बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि रिजल्ट डेट पर सहमति बनते ही डिक्लेयर कर दिया जाएगा.

प्लानिंग हो गई फेल

यूपी बोर्ड परीक्षा इस बार रिकार्ड समय में संपन्न हुई थी. इसके बाद बोर्ड अधिकारी अप्रैल के फ‌र्स्ट वीक में रिजल्ट जारी करने को लेकर आश्वस्त थे. लेकिन फिर रिजल्ट को लेकर बोर्ड की प्लानिंग फेल होती नजर आने लगी. बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव भी रिजल्ट डिक्लेयर करने की डेट को लेकर फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही हैं. उनका कहना है कि कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते रिजल्ट डिले हो रहा है.

फैक्ट फाइल

07

फरवरी से शुरू हुई थी इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा

02

मार्च को परीक्षा का हुआ था समापन

58,06922

स्टूडेंट्स ने दिया था बोर्ड एग्जाम

3195603

दसवीं की परीक्षा में हुए थे शामिल

26,11,319

हुए थे 12वीं की परीक्षा में शामिल

कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते रिजल्ट डिले हो रहा है. हम कोशिश में लगे हुए हैं. जल्द ही रिजल्ट जारी होने की डेट डिक्लेयर की जाएगी.

नीना श्रीवास्तव

सचिव, यूपी बोर्ड