इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2017 का रिजल्ट 82.62 प्रतिशत

इंटरमीडिएट परीक्षा में 2474784 संस्थागत व 179708 व्यक्ितगत कुल 2654492 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। जिनमें से 2522017 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, एवं 1955575 संस्थागत तथा 128149 व्यक्ितगत कुल 2083724 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण परसेंट 82.84 तथा व्यक्ितगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.48 है। एवं संपूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.62 है।

88.80 परसेंट के साथ लड़कियां आगे

इस परीक्षा में कुल 2521017 परीक्षार्थियों में से 1339557 लड़के तथा 1182460 लड़कियां हैं। जिनमें से 1033644 लड़के व 1050080 लड़कियां पास हुईं। लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 77.16 है, जबकि लड़कियों का 88.80 परसेंट है। संपूर्ण परीक्षार्थियों में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 11.64 परसेंट ज्यादा है। वहीं संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत, व्यक्ितगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 03.36 अधिक है।   

हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2017 का रिजल्ट 81.18 प्रतिशत

बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 3401511 पंजीकृत हुए। इनमें 3228113 संस्थागत और 173398 व्यक्तिगत तौर पर रजिस्टर्ड थे। इनमें से कुल 2998492 छात्र परीक्षा में शामिल हुए जिनमें 2858471 संस्थागत और 140021 व्यक्तिगत तौर पर थे। परीक्षा में शामिल कुल 243424 छात्र उतीर्ण घोषित किए गए हैं। उतीर्ण छात्रों में से 2327610 संस्थागत और 106632 व्यक्तिगत तौर पर शामिल छात्र हैं।

86.50 प्रतिशत के साथ लड़कियों ने मारी बाजी

परीक्षा में कुल 2998492 छात्र शामिल हुए जिसमें 1634203 बालक और 1364289 बालिकाएं थीं। 1254171 बालक और 1180071 बालिकाएं परीक्षा में उतीर्ण घोषित किए गए हैं। बालकों का उतीर्ण प्रतिशत 76.75 रहा जबकि बालिकाओं का 86.50 प्रतिशत रहा है।

National News inextlive from India News Desk