यूपी बोर्ड शिक्षा सत्र 2017-18 में रचने जा रहा बड़ा इतिहास

29 अप्रैल को यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का जारी होगा रिजल्ट

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड इस बार नए कीर्तिमान स्थापित करने में जुटा है। सीबीएसई और आईसीएसई को पीछे छोड़ते हुए बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं का परिणाम जारी करने जा रहा है। परिणाम 29 अप्रैल को घोषित होगा। इस बार परिणाम घोषित होने के पहले ही यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 11 लाख 29 हजार स्टूडेंट्स फेल हो गए। बोर्ड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब इतनी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा परिणाम जारी होने के पहले ही फेल हो गए। इस बार बोर्ड परीक्षा के दौरान रिकार्ड तोड़ स्टूडेंट्स ने एक-एक कर लाखों की संख्या में परीक्षा छोड़ दी। ऐसे में परीक्षा छोड़ने वाले स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के पहले ही फेल घोषित हो गए हैं।

दो गुना अधिक ने छोड़ी परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार शासन की तरफ से नकल पर नकेल कसने के लिए हर संभव कदम उठाए गए। इसका असर यह हुआ कि पहले ही दिन बोर्ड परीक्षा छोड़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गई। इसके बाद लगातार परीक्षा छोड़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में इजाफा होता रहा। लास्ट इयर करीब छह लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ी थी। इस बार बोर्ड परीक्षा छोड़ने वाले स्टूडेंट्स का आंकड़ा 11 लाख को पार कर गया। बोर्ड के अधिकारी भी इतनी बड़ी संख्या में परीक्षा छोड़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या को लेकर परेशान हैं। आंकड़ों को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर स्कूलों के डेटा की भी जांच का निर्देश दिया गया है। जिससे फेक स्टूडेंट्स की संख्या पर अंकुश लगाया जा सके।

वर्जन

11 लाख 29 हजार बच्चों ने परीक्षा छोड़ी है। यह संख्या पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुनी है।

नीना श्रीवास्तव,

सचिव, यूपी बोर्ड

फैक्ट फाइल

6,68,506

लास्ट इयर परीक्षा छोड़ने वाले स्टूडेंट्स की कुल संख्या

3,07,793

लास्ट इयर हाईस्कूल की परीक्षा छोड़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या

3,60,713

लास्ट इयर 12वीं की बोर्ड परीक्षा छोड़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या

11,29,00

2018 की बोर्ड परीक्षा छोड़ने वाले स्टूडेंट्स की कुल संख्या