बरेली डिस्ट्रिक्ट की मेरिट लिस्ट में सेकेंड टॉपर काजल गंगवार की ख्वाहिश अपने बाबा का सपना सच करना है। बाबा का सपना है काजल को आईएएस बनते देखना। बाबा के सपने को अपना बनाने वाली काजल का कहना है कि सोशलवर्क में इंट्रेस्ट के चलते आईएएस बनकर जरूरतमंदों की मदद करना चाहती हूं। पिता जयपाल गंगवार ने बताया कि फरवरी में बाबा कैंसर की बीमारी की वजह से एडमिट हुए। हम दोनों हसबैंड वाइफ महीने भर हॉस्पिटल में ही रहे, तब काजल ने ही घर और छोटे भाई को संभाला और बोर्ड एग्जाम्स की तैयारी की। काजल का कहना है बाबा के पढ़ाए कई लोग आईएएस बन गए हैं, अब मैं उनके सपने को पूरा करुंगी।

- काजल गंगवार, 93.8 परसेंट, कांति कपूर

व्हाइट कोट है चारु का ख्वाब

कांति कपूर कॉलेज में सेकेंड टॉपर रही चारु शर्मा का ख्वाब व्हाइट कोट पहन डॉक्टर कहलाना है। डॉक्टर बनने की चाहत ने ही चारु को इस कामयाबी को छूने के लिए मोटिवेट किया। हालांकि चारु अपने रिजल्ट से थोड़ा अपसेट हुई, बोला कि उम्मीद मंडल टॉपर बनने की थी। अपनी कामयाबी का क्रेडिट चारु ने अपनी मां को दिया। बतौर चारु मां ने ही हर समय बेहतर रिजल्ट के लिए सपोर्ट किया। जब कभी भी लापरवाह हो जाती तो मां ही याद दिलाती। फैमिली में पहले कोई डॉक्टर नहीं बना, इसलिए मैं एमबीबीएस करना चाहती हूं। गरीब जरूरतमंदो के लिए कुछ करना है। उनके लिए फ्री में सबसे अच्छा इलाज देने की सोच ही हौसला देती है। - चारु शर्मा, 93 परसेंट कांति कपूर