- खाद्य प्रसंस्करण योजना लागू करने का भी प्रस्ताव

LUCKNOW:

सीएम अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट में सूबे में फूड प्रोसेसिंग चेन तैयार करने का रास्ता साफ हो सकता है। कैबिनेट में शामिल होने वाली मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण योजना को अमली जामा पहनाने से एक्सप्रेस वे के साथ सभी प्रमुख राष्ट्रीय राजमागरें पर कोल्ड चेन सिस्टम जा सकेगी जिसका सीधा फायदा किसानों को मिलेगा। इसके अलावा मदरसों में आधुनिक विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने समेत फरीब एक दर्जन प्रस्तावों पर मंत्रियों का समूह मुहर लगा सकता है।

ये प्रस्ताव भी शामिल

-नगर पंचायत हाटा, कुशीनगर का सीमा विस्तार कर नगर पालिका परिषद घोषित करना

-उत्तर प्रदेश नगरीय स्थानीय स्वायत्त शासन विधि (संशोधन) अध्यादेश का प्रस्ताव

-अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय रामलीला केन्द्र (संकुल) में थीम पार्क का निर्माण

-वन विभाग की केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं के फंडिंग पैटर्न में बदलाव

-उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा नियमावली 2016

-उत्तर प्रदेश राज्य ऊर्जा संरक्षण निधि नियमावली 2016

-फिल्मए टेलीविजन एवं लिबरल आ‌र्ट्स संस्थान की स्थापना।

-गाजीपुर की नवसृजित तहसील कासिमाबाद में भवन निर्माण के लिए सिंचाई विभाग की निष्प्रयोज्य भूमि राजस्व विभाग को ट्रांसफर करना

-सार्वजनिक, निजी एवं सहकारी क्षेत्र की नई आवासीय योजनाओं में आर्थिक दृष्टि से दुर्बल एवं अल्प आय वगरें के व्यक्तियों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने सम्बन्धी नीति में संशोधन

-डॉ। राम मनोहर लोहिया पंचायत सशक्तीकरण योजना की गाइडलाइन