दूसरे बजट में इतने खर्च का ऐलान

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने दूसरे बजट में 4 लाख 28 हजार 384 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। वर्ष 2018-19 के बजट में 14 हजार 341 करोड़ 89 लाख रुपए की नई योजनाएं सम्मिलित की गई हैं। बता दें कि इस नए बजट में युवाओं के रोजगार पर खास ध्यान रखा गया है। जानकारी के मुताबिक योगी सरकार इस बार 250 करोड़ सिर्फ उन युवाओं पर खर्चा करेगी, जो अभी बेरोजगार हैं और स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं।  

कुंभ मेला और होली दिवाली के लिए इतना बजट

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कुंभ मेला के लिए 1,500 करोड़ रुपये आवंटित किया है। इसके बाद प्रदेश में ब्रज तीर्थ विकास परिषद की स्थापना एवं सुविधाओं के लिए 100 करोड़ रुपए, श्मशान के लिए 100 करोड़ रुपये और लघु सिचाई के लिए 36 करोड़ रुपये पास किया गया है। खास बात ये है कि इस नए बजट में अयोध्या की दीपावली और ब्रज की होली के आयोजन के लिए 10 करोड़ रुपए पास किये गए हैं।

कुंभ मेला के लिए नया लोगो

गौरतलब है कि कुंभ मेला जनवरी 2019 में आयोजित किया जाएगा और योगी सरकार प्रयाग यानी इलाहाबाद में लगने वाले इस मेले को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिसंबर के पहले कुंभ मेले का एक लोगो भी पेश किया था, जिसमें भगवा गोले में कई प्रतीक चिन्ह मौजूद थे। ख़बरों के मुताबिक योगी सरकार कुंभ मेले के इस लोगो को दुनियाभर में पॉपुलर करना चाहती है, ताकि एक लोगो को देखकर ही कुंभ की पहचान हो।

National News inextlive from India News Desk