कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज पश्चिम बंगाल के दिनापुर में रैली थी। उन्हें दक्षिण दिनाजपुर और उत्तर दिनाजपुर में जनसभा को संबोधित करना था। इसके लिए भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विशेष तैयारियां की थीं। इस दाैरान अचानक से बिना किसी पूर्व सूचना के पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने दक्षिण दिनाजपुर में रोक लगा दी है। सरकार ने रैली स्थल के पास बालूरघाट हवाई अड्डे पर हेलिकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति देने से इंकार कर दिया है।

बंगाल में ममता सरकार ने हेलिकॉप्टर नहीं उतरने दिया तो सीएम योगी ने फोन से संबोधित कर दी रैली

फोन के जरिए यहां पर जनसभा को संबोधित कर रहे

हालांकि ममता सरकार के इस कदम के बाद भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दक्षिण दिनाजपुर की रैली को संबोधित कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ फोन के जरिए यहां पर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। खबरों की मानें तो हेलिकॉप्टर लैंडिंग रोके जाने भाजपा नेताओं और समर्थकों ने जिला मजिस्ट्रेट के बंगले के बाहर प्रदर्शन किया। बता दें कि अभी इसके पहले ममता सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हेलिकॉप्टर लैंडिंग को भी अनुमति नहीं दी थी।

बंगाल में ममता सरकार ने हेलिकॉप्टर नहीं उतरने दिया तो सीएम योगी ने फोन से संबोधित कर दी रैली

रविशंकर प्रसाद बोले, अमित शाह के लिए परमीशन न देना शर्मनाक, कुछ दिन पहले वहीं उतरा था ममता बनर्जी का हेलीकाॅप्टर

National News inextlive from India News Desk