योगी ने ये जख्मी छात्र से ये सवाल पूछ कर जाना हाल

'बेटा कैसे हो, अब ज्यादा दर्द तो नहीं हो रहा। ट्रॉमा सेंटर के सीसीयू में भर्ती ब्राइट लैंड स्कूल के क्लास वन के स्टूडेंट ऋतिक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूछे गये इस सवाल पर कहा कि 'नहीं अंकल, अब मैं ठीक हूं। मासूम के मुंह से इतना सुनते ही मुख्यमंत्री ने उसके सिर पर हाथ फेरा और आगे पूछा कि 'आपका नाम क्या है, किस क्लास में पढ़ते हो। ऋतिक ने मुस्कराते हुए इसका जवाब दिया तो सीएम डॉक्टरों की ओर मुखातिब होकर बोले कि 'इसका अच्छे से अच्छा इलाज होना चाहिए, इसके इलाज का खर्च कौन उठा रहा है। इस पर केजीएमयू के वीसी प्रो. एमएलबी भट्ट ने बताया कि सारा खर्च केजीएमयू प्रशासन उठा रहा है।

डीआईओएस को फटकार

दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अचानक ऋतिक को देखने ट्रॉमा सेंटर पहुंचे सीएम ने वहां मौजूद एसएसपी दीपक कुमार से स्कूलों की सुरक्षा को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बताया कि स्कूलों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश हैं, लेकिन ब्राइटलैंड स्कूल में घटना की जगह सीसीटीवी नहीं थे। इस पर सीएम ने सख्त तेवरों के साथ वहां मौजूद डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह को फटकार लगाते हुए कहा कि 'आप लोग दफ्तरों में बैठे रहते हैं, कभी स्कूलों का राउंड भी लगा लिया कीजिए। हर हाल में स्कूलों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। इसके बाद उन्होंने फिर डॉक्टरों से ऋतिक के इलाज को लेकर कुछ सवाल किए। डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि अब वह पहले से काफी बेहतर स्थिति में है। फिर उन्होंने ऋतिक के परिजनों से पूछा कि आपको यहां कोई पैसा तो खर्च नहीं करना पड़ रहा है, किसी तरह की कोई दिक्कत तो नही है। परिजनों ने इससे इंकार कर दिया। करीब पांच मिनट तक वहां रहने के बाद सीएम वापस चले गये।

पहले से बेहतर है ऋतिक

ऋतिक का इलाज कर रहे ट्रॉमा सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ। संदीप तिवारी व डॉ। अनीता के अनुसार ऋतिक को गहन निगरानी में सीसीयू में रखा गया है। डॉ। संदीप तिवारी ने बताया कि ऋतिक के दो जगह घाव हैं एक सीने पर और एक पेट में नाभि के बगल में। उसका सीटी स्कैन भी कराया गया है। सीने वाला घाव ज्यादा अंदर तक नहीं है। जिस पर टांके लगा दिए गए हैं और वह कुछ दिन में ठीक हो जाएगा। पेट वाले में घाव में सीटी स्कैन में कुछ क्लियर नहीं है। फिलहाल अंदर कोई घाव नजर नहीं आ रहा है। ऐसे केसेज में कई बार 4 से 5 दिन बाद पता चलता है कि अंदर भी घाव था और सडऩ शुरु होती है। इसलिए पेट के घाव की सही स्थिति पांच दिन बाद ही पता चलेगी। एक चोट चेहरे पर है जिसके कारण छिल गया है और वह ठीक है। उन्होंने बताया कि ऋतिक की हालत पहले से काफी बेहतर है।

National News inextlive from India News Desk