-राजधानी में नामांकन वापसी की प्रक्रिया खत्म

-नौ विधानसभा सीटों की तस्वीर हुई साफ

-छह प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस

-मध्य में सपा कांग्रेस आमने सामने

-पश्चिम और मध्य विभानसाओं में 17-17 कंडीडेट

LUCKNOW: राजधानी लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों पर शुक्रवार को 6 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया। नाम वापसी के बाद कुल कुल 126 प्रत्याशी मैदान में हैं। मोहनलालगंज में तीन और लखनऊ उत्तर, मलिहाबाद और मध्य से एक-एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया। इसके बाद सबसे ज्यादा लखनऊ मध्य और पश्चिम विधानसभा की सीटों पर 17-17 कंडीडेट चुनाव मैदान में है। इसके साथ ही सबसे कम मलिहाबाद विधानसभा सीट पर आठ कंडीडेट बचे हैं।

गठबंधन के प्रत्याशी आमने सामने

मध्य विधानसभा सीट पर मुकाबला रोमांचक दौर में पहुंच गया है। यहां पर सपा और कांग्रेस गठबंधन की दोनों ही पार्टियों से प्रत्याशी मैदान में हैं। सपा के रविदास मेहरोत्रा और कांग्रेस के मारूफ खान में से किसी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया। अब इस सीट पर भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि भाजपा को नामांकन वापसी के अंतिम दिन राहत मिली और बीजेपी से बागी कंडीडेट मनीष गुप्ता ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया।

मोहनलालगंज में गठबंधन में सपा को सीट

पिछले कई दिनों से मोहनलालगंज सीट पर चल रहा गतिरोध शुक्रवार को समाप्त हो गया। नामांकन वापसी के समय दोपहर तीन बजने में कुछ मिनट पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी नरेश बाल्मीकि ने पर्चा वापस ले लिया। इससे पहले दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे वह कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और दावा किया था कि उन पर नामांकन वापसी का दबाव डाला जा रहा है। हालांकि एक अधिकारी से मुलाकात के बाद कहा कि कोई दबाव नहीं है। पार्टी ने उन्हें सिंबल दिया है। लेकिन लगभग डेढ़ घंटे बाद वह दोबारा पहुंचे और अपना नामांकन वापस ले लिया। बाहर निकलने पर उन्होंने बताया कि पार्टी आलाकमान के आदेश पर अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। उन्होने बताया कि प्रदेश प्रभारी की ओर से उन्हें नामांकन वापसी का आदेश मिला जिस पर उन्होंने नामांकन वापस ले लिया। अब वे सपा कंडीडेट का सपोर्ट करें।

दो विधानसभाओं में दो दो ईवीएम

लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों में से दो पर दो-दो बैलेट यूनिट लगाई जाएगी। नामांकन पत्रों की जांच के बाद और नामांकन पत्रों की वापसी के दिन सिर्फ चार विधानसभा सीटों मोहनलालगंज से तीन, मलिहाबाद, लखनऊ उत्तर और मध्य से एक-एक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापस लिया। इसके बाद भी प्रत्याशियों की संख्या मात्र छह ही घटी। नामांकन पत्रों की जांच में नौ विधानसभा सीटों पर 132 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए थे। लेकिन लखनऊ पश्चिम और मध्य में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र वापस नहीं लिया। नामांकन वापसी के बाद पश्चिम और मध्य विधानसभा में 17-17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इसलिए इन दोनों सीटों पर दो दो मशीने लगेंगी।

इनके नामांकन हुए वापस

मोहनलालगंज--नरेश बाल्मीकि (कांग्रेस), चंद्रा रावत (रालोद), राकेश कुमार ( निर्दलीय.)

लखनऊ उत्तर- अजय त्रिपाठी (निर्दलीय)

मलिहाबाद-चंद्र प्रकाश (निर्दलीय)

मध्य -मनीष गुप्ता (निर्दलीय)

(168) मलिहाबाद विधान सभा क्षेत्र

प्रत्याशी पार्टी चुनाव निशान

1. जगदीश रावत राष्ट्रीय लोकदल-- हैंडपम्प

2. जय देवी भाजपा -- कमल

3. राजबाला सपा साइकिल

4. सत्य कुमार गौतम बसपा हाथी

5. कल्लू बहुजन मुक्ति पार्टी-- चारपाई

6. पवन कुमार सरोज राष्ट्रीय शहरी विकास पार्टी-- दूरबीन

7. जितेन्द्र कुमार निर्दलीय आरी

8. रमेश कुमार निर्दलीय कैंची

(169) बीकेटी--

प्रत्याशी--पाटी--चुनाव निशान

1. अविनाश त्रिवेदी--बीजेपी--कमल का फूल

2. गोमती यादव--सपा--साइकिल

3. छोटेलाल-कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया--हसिया हथौड़ा तारा

4. नकुल दुबे--बीएसपी-हाथी

5. राजेंद्र प्रसाद यादव--लोकदल--खेत जोतता किसान

6. अन्नपूर्णा जौहरी--परम दिग्विजय दल--कलम की निब सात किरणों के साथ

7. अनूप कुमार--राष्ट्रीय शहरी विकास पार्टी--दूरबीन

8. छाया अस्थाना--भारतीय शक्ति चेतना पार्टी--नारियल

9. राकेश यादव राना--मनुवादी पार्टी--कप और प्लेट

10. सुनील कुमार--राष्ट्रीय जनाधार पार्टी--बिजली का खंभा

11.अजीत कुमार--निर्दलीय--कैंची

12. दिनेश कुमार शुक्ल--निर्दलीय--आटोरिक्शा

(170) सरोजनी नगर

प्रत्याशी-- पार्टी चुनाव निशान

1. अनुराग यादव सपा साइकिल

2. शारदा प्रताप शुक्ला रालोद हैंडपम्प

3. शिवशंकर सिंह बीएसपी हाथी

4. स्वाती सिंह भाजपा कमल

5. कमलेश कुमार -निर्दलीय--प्लास

6. लल्लन सिंह--निर्दलीय-प्रेस

7. सुशील कुमार सिंह--राष्ट्रवादी जनता पार्टी--स्लेट

8. जिमीदार--निर्दलीय--कप प्लेट

9. प्रमोद कुमार --निर्दलीय--ऑटो रिक्शा

10. बृजमोहन सिंह--निर्दलीय--कैमरा

11. राम दुलार सिंह --रोड रोलर

12. रुद्र दमन सिंह- निर्दलीय-कैंची

13. शैलेन्द्र कुमार सिंह-निर्दलीय--टेंट

14. संजय--निर्दलीय--हेलमेट

15. सुनीता --निर्दलीय--नारियल

171 लखनऊ पश्चिम

1. अरमान खान--बसपा--हाथी

2. रेहान नईम--सपा--साइकिल

3. सुरेश श्रीवास्तव-भाजपा--कमल

4. मोहम्मद अकरम खान--सीपीआई--हसिया बाली

5. प्रमोद सिंह यादव--रालोद--हैंडपंप

6. गुलाब अहमद-- भागीदारी क्रांति दल -तराजू

7. प्रशांत सोनी। भारतीय शक्ति चेतना पाटी--नारियल

8. तौहिद सिद्दीकी-एआईएमआईएम-पतंग

9. सत्येद्र कुमार वर्मा-बहुजन मुक्ति पार्टी-चारपाई

10. सूरत सिंह-लोकदल--हल जोतता किसान

11. सै फरहत आजमी-अखिलभारतीय विकास कांग्रेस पाटी-सीलिंग फैन

12. हसन इमाम आब्दी--राष्ट्रीय शहरी विकास पार्टी--दूरबीन

13. जय सिंह उर्फ मानवतावादी--निर्दलीय--चूडि़या

14. मनोज कुमार गुप्ता--निर्दलीय--मोमबत्ती

15. नितिन द्विवेदी--निर्दलीय--बासुरी

16. मोहम्मद रफीक अंसारी-निर्दलीय--बल्ला

17. सैयद हसन कौसर--निर्दलीय-- कैंची।

(172) लखनऊ उत्तर

1. डॉ। नीरज वोरा --बीजेपी--कमल

2. अभिषेक मिश्रा (समाजवादी पार्टी-साइकिल

3. अजय कुमार श्रीवास्तव (बहुजन समाज पार्टी--हाथी

4. अमर कुमार रायजादा-अखिल भारतीय जनसंघ--बैटरी टार्च

5. कफील अहमद खान-राष्ट्रीय शहरी विकास पार्टी--दूरबीन

6. नीरज कुमार जायसवाल-नेशनल यूथ पार्टी--मोमबत्ती

7. शंभू प्रसाद द्विवेदी-फौजी जनता पार्टी--चकला बेलन

8. डॉ। सीमा सिंह-सर्व समभाव पार्टी--टायर

9. सोमेश्वर पांडेय-इंडियन सवर्ण समाज पार्टी--तरबूज

10. हसन आगा जाफरी--मानवीय भारत पार्टी--ट्रे

11. हेमलता शर्मा--परम दिग्विजय दल--शंख

12. अंसार अहमद--निर्दलीय--बैटमैन

13. आशुतोष सिंह चौहान--निर्दलीय--कोट

14. संजय सिंह राणा--निर्दलीय --आटो रिक्शा

(173) लखनऊ पूर्व

1. अनुराग सिंह भदौरिया--कांग्रेस--हाथ

2. आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी--भाजपा--कमल

3. रोहित अग्रवाल--रालोद--हैंडपंप

4. सरोज कुमार शुक्ला--बसपा--हाथी

5. अखिलेश कुमार सिंह--ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक--शेर

6. तेज कुमार शुक्ला--इंडियन सर्वण समाज पार्टी--अलमारी

7. दुर्गेश कुमार तिवारी--जनसेवक पार्टी-टेलीफोन

8. प्रदीप कुमार सिंह--सर्वोदय भारत पाटी--बैट

9. रतीश चंद्र उपाध्याय--उत्तराखंड क्त्रांति दल--कुर्सी

10. श्रवण कुमार शुक्ला-राष्ट्रीय शहरी विकास पार्टी--दूरबीन

11. सुभाष चंद्र मौर्या-जन अधिकार मंच--कीप

12. संत अमृता योगी--परम दिग्विजय दल-छड़ी

13. आरडी शुक्ला-निर्दलीय--बेल्ट

14. कैलाश बहादुर सिंह--निर्दलीय--गुब्बारा

15. प्रभुनाथ राय--निर्दलीय--तुरही

(174) मध्य विधानसभा क्षेत्र

प्रत्याशी पार्टी चुनाव निशान

1. अब्दुल मारूफ खान कांग्रेस हाथ का पंजा

2. बृजेश पाठक भाजपा कमल

3. रमेश चन्द्र राष्ट्रीय लोक दल हैंडपम्प

4.रविदास मेहरोत्रा सपा साइकिल

5.राजीव श्रीवास्तव -- बसपा हाथी

6. अमित सिंह उर्फ अन्ना-- राष्ट्रीय जनाधार पार्टी--बिजली का खंभा

7. अंजू विश्वकर्मा --- महिला स्वाभिमान पार्टी -- अलमारी

8. डॉ। नफीस अहमद- राष्ट्रीय इंसाफ पार्टी-- अंगूर

9. मोहम्मद अरशद अली--जनसंघर्ष विराट पार्टी--आटो रिक्शा

10.मोहम्मद इरफान ---एआईएमआईएम -- पतंग

11. विनोद कुमार त्रिवेदी --सोशलिस्ट पार्टी--कप प्लेट

12. श्याम सोनकर शिवसेना धनुषबाण

13 .सरवन कुमार अग्रवाल-राष्ट्रीय शहरी विकास पार्टी-दूरबीन

14. सीताराम --यूपी रिपब्लिक पार्टी--कैंची

15. सुरेश कुमार श्रीवास्तव--स्वराज्य पार्टी आफ इंडिया-तुरही

16. संत अंशुमाली योगी --परम दिग्विजय दल--टोपी

17. हसीन खान --नागरिक एकता पार्टी--बैट्समैन

(175) कैंट विधान सभा क्षेत्र

प्रत्याशी --पार्टी -- चुनाव निशान

1. अपर्णा यादव -- सपा -- साइकिल

2. योगेश दीक्षित --बसपा -- हाथी

3. डॉ रीता बहुगुणा जोशी-- भाजपा-- कमल

4. वीरेन्द्र कुमार शुक्ला -- रालोद हैंडपम्प

5. कुंवर गौरव उपाध्याय-- तीर धनुष

6. नीरज कुमार पाल--00--चारपाई

7. प्रशांत सिंह--00--तरबूज

8. मन्नू मौर्य--00--कीप

9. रजनीकांत दुबे--00-- हीरा

10. लखन अवस्थी --तुरहीद्ध

11. सच्चिदानंद श्रीवास्तव--मोमबत्तियां

12. एसपी सिंह --रूम हीटरद्ध

13. अनुरागदीक्षित--उगता सूरज

14. चतुरी प्रसाद--फावड़ा और बेलचा

15. हबीब रहमत सिद्दीकी--टार्च

(176)मोहनलालगंज

1. अंबरीष सिंह पुष्कर--सपा--साइकिल

2. रामबहादु--बसपा--हाथी

3. चंद्रादेवी रावत--राष्ट्रीय शहरी विकास पार्टी--दूरबीन

4. पुष्पा रावत भीम--मानवतावदी क्रांति दल-ट्रैक्टर चलाता किसान

5. राकेश कुमार--नागरिक एकता पार्टी--बैट

6. अजेय पुष्पा रावत--निर्दलीय-कप प्लेट

7. आरके चौधरी--निर्दलीय-कैची

8. छेदालाल साथी--निर्दलीय--सिलाई मशीन

9. मालती देवी रावत निर्दलीय सीलिंग फैन

10. मीरा देवी निर्दलीय शेर

11. राम कुमार बाल्मीकि निर्दलीय ऑटो रिक्शा

12. श्रवण कुमार निर्दलीय कार

13. हीरालाल निर्दलीय गैस सिलेंडर