LUCKNOW (7 Feb):

भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दरम्यान चल रही भर्तियों पर रोक लगाए जाने की मांग चुनाव आयोग से की है। मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग तथा अन्य विभागों द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया की शिकायत की गयी है भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर एवं एडवोकेट कुलदीप पति त्रिपाठी ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा कि यूपी में वर्तमान सरकार के समय में उप्र लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अनिल यादव, उच्च शिक्षा आयोग के अध्यक्ष लालबिहारी पांडेय तथा माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के अध्यक्ष सनिल कुमार को माननीय उच्च न्यायालय के आदेश द्वारा हटाया जा चुका है। आयोगों के सदस्यों पर भी अयोग्यता के आरोप हैं, ऐसे में वर्तमान सरकार के समय में की जा रहीं नियुक्तियां अवैधानिक हैं और चुनाव के समय चल रही नियुक्ति प्रक्रिया अनैतिक भी है। भाजपा ने कहा कि विधानसभा चुनाव मे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के साथ चल रही नियुक्ति प्रक्रिया को निष्पक्ष चुनाव के लिए रोका जाना आवश्यक है। इन विभिन्न भर्तियों पर तत्काल रोक लगाई जाए, जिससे योग्य नौजवान और बेरोजगारों का भविष्य बर्बाद होने से बच सके और चुनावी प्रक्रिया भी निष्पक्ष बनी रहे।