-9.64 लाख खर्च करने आरके चौधरी सबसे बो

-दूसरे नंबर पर मलिहाबाद सपा की राजबाला रावत

LUCKNOW: राजधानी की ग्रामीण सीटों के प्रत्याशी चुनाव खर्च में शहरी प्रत्याशियों से आगे हैं। अब तक दिए गए दूसरे चरण के चुनावी ब्यौरे में मोहलालगंज से निर्दलीय प्रत्याशी आरके चौधरी ने 9.64 लाख खर्च कर सबसे आगे हैं। मलिहाबाद से सपा प्रत्याशी राज बाला रावत ने 9.54 लाख खर्च का ब्यौरा दिया है। 8.21 लाख खर्च के साथ मलिहाबाद से भाजपा प्रत्याशी जय देवी तीसरे नंबर पर हैं।

अनुराग किया 8 लाख खर्च

अधिक खर्च करने वालों में मोहनलालगंज के सपा प्रत्याशी अम्बरीश पुष्कर 8.13 लाख, बसपा के राम बहादुर ने 7.97 लाख का ब्यौरा पेश किया है। लखनऊ उत्तर के बसपा प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव ने 3.61 लाख चुनाव खर्च दिखाया है। सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा ने अभी तक चुनावी खर्च 4.05 लाख, बसपा के नकुल दुबे ने 5.41 लाख खर्च किया है। जबकि सरोजनी नगर से बीजेपी की स्वाती सिंह ने 5.54 लाख का ब्यौरा दिया है। वहीं लखनऊ मध्य से कांग्रेस के अब्दुल मारुफ खान ने 4.74 लाख ओर बीजेपी के बृजेश पाठक ने 3.87 लाख खर्च दिखाया है। वहीं कैट से हाई प्रोफाइल कैंडीडेट ने अब तक 5.5 लाख के करीब खर्च दिखाया है। सीएम अखिलेश के चचेरे भाई और सरोजनी नगर से सपा प्रत्याशी अनुराग यादव ने 8.09 लाख खर्च दिखाया है।

मलिहाबाद सीट

कैंडीडेट पार्टी खर्च

जय देवी-बीजेपी-8,21,021

राजबाला रावत-सपा-9,54,534

सत्य कुमार गौतम-बीएसपी-5,49,025

बख्शी का तालाब

कैंडीडेट पार्टी खर्च

गोमती यादव-सपा-4,37,735

नकुल दुबे-बीएसपी-5,41,899

अविनाश त्रिवेदी-बीजेपी-3,56,240

राजेंद्र यादव-लोकदल-6,05,152

सरोजनी नगर

कैंडीडेट पार्टी खर्च

स्वाती सिंह-बीजेपी-5,54,996

शिव शंकर सिंह-बीएसपी-ब्यौरा उपलब्ध नहीं

अनुराग यादव-सपा-8,09,615

लखनऊ पश्चिम

कैंडीडेट पार्टी खर्च

सुरेश श्रीवास्तव-बीजेपी-5,61,075

अरमान खान-बीएसपी-4,96,240

मो। रेहान-सपा-3,70,469

लखनऊ उत्तर-

कैंडीडेट पार्टी खर्च

अभिषेक मिश्रा-सपा-4,05,711

अजय श्रीवास्तव-बीएसपी-3,61,346

डॉ। नीरज बोरा-बीजेपी-3,24,129

डॉ। सीमा सिंह--सर्वसंभाव पार्टी-3,52,782

लखनऊ पूर्व

कैंडीडेट पार्टी खर्च

अनुराग सिंह भदौरिया-कांग्रेस-1,84,886

आशुतोष टंडन-बीजेपी-अब तक ब्यौरा उपलब्ध नहीं

सरोज कुमार शुक्ला-बीएसपी-3,31,909

लखनऊ मध्य

कैंडीडेट पार्टी खर्च

बृजेश पाठक-बीजेपी-3,87,762

अब्दुल मारूफ खान-कांग्रेस-4,74,758

राजीव श्रीवास्तव-बीएसपी-1,98,476

रविदास मेहरोत्रा-सपा-ब्यौरा उपलब्ध नहीं

लखनऊ कैंट

कैंडीडेट पार्टी खर्च

योगेश दीक्षित-बसपा--4,54,213,

अपर्णा यादव-सपा-5,53,286

रीता बहुगुणा जोशी-बीजेपी-6,62,049

कुंवर गौरव उपाध्याय-शिवसेना-3,63,732

मोहनलालगंज

कैंडीडेट पार्टी खर्च

राम बहादुर-बीएसपी-7,97,291

अम्बरीश सिंह पुष्कर-सपा-8,13,145

आरके चौधरी-निर्दलीय-9,64,734

(नोट: सभी खर्च लाख में)

बॉक्स बॉक्स

बड़े ट्रांजेक्शन पर खाता फ्रीज

नोटबंदी के कड़े नियमों और आयोग की सख्ती चुनाव में दिख रही है। बैंक भी लगातार प्रत्याशियों के खातों की डिटेल निर्वाचन आयोग से शेयर कर रहे हैं। इसी के चलते मलिहाबाद की सपा प्रत्याशी का खाता फ्रीज कर दिया गया। उनके खाते में एक साथ पांच लाख की राशि स्थानांतरित हुई थी.बाद में अधिकारियों को जमा की गई धनराशि का विस्तृत ब्यौरा उपलब्ध कराने पर ही लेन देन शुरू हो सका। निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक, मलिहाबाद की सपा प्रत्याशी का खाता मोहान रोड के सरोसा भरोसा गांव की बैंक में है। उनके खाते में पांच लाख जमा किए गए थे। बताया जा रहा है कि खाते में जमा राशि पार्टी फंड के तहत जमा हुई। खाता फ्रीज होने पर प्रत्याशी का चुनाव खर्च के मद में धनराशि की निकासी रोक दी गई। यह धनराशि एनईएफटी के जरिए खाते में पहुंची थी। जिसके बाद प्रत्याशी के प्रतिनिधि ने बैंक अफसरों और चुनाव आयोग की व्यय अनुवीक्षण के समक्ष रखा। जिसके बाद खाता फिर शुरू किया गया। चुनाव खर्च के लिए खोले खाते और अन्य खाते में भी लेन-देन को लेकर प्रत्याशियों के समक्ष दिक्कते आई है। बीकेटी केसीपीआई के प्रत्याशी छोटे लाल रावत को भी अपना आय ब्यौरा पेश करने में परेशानी हुई।