--UPPOLL17 के नाम से यूपी पुलिस ने बनाया ट्विटर हैशटैग

-शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करेगी पुलिस

LUCKNOW : करीब आठ महीने पहले ट्विटर पर आई यूपी पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों का तुरंत निराकरण करने के लिये खुद को हैशटैग से जोड़ा है। #यूपीपोल17 पर लोग अब सीधे चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी शिकायत ऑनलाइन कर सकेंगे। डीजीपी जावीद अहमद ने इन शिकायतों पर तत्काल एक्शन लिए जाने का भरोसा जताया है।

बनाया गया मॉनीटरिंग सेल

डीजीपी जावीद अहमद और ट्विटर इंडिया के सीईओ राहील खुर्शीद ने सोमवार को बताया कि हैशटैग का नाम तय करने के लिये आम लोगों से सुझाव मांगे गए थे। पुलिस को 500 सुझाव प्राप्त हुए, जिसमें से नवनीत आनंद के नाम से बने ट्विटर हैंडल से दिये गए नाम #यूपीपोल17 को चुना गया। डीजीपी ने बताया कि इस हैशटैग पर आने वाली शिकायतों व सूचनाओं की निगरानी के लिये मॉनीटरिंग सेल भी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर बीते आठ महीनों में भारी संख्या में शिकायतें आई। जिन पर फौरन कार्रवाई की गई। ट्विटर इंडिया के सीइओ खुर्शीद ने बताया कि उनकी टीम इस मामले में प्रदेश की पुलिस के साथ मिल कर काम कर रही है।