सुबह सात बजे शुरू

आज उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा सुबह सात बजे शुरू हो गया है। सुरक्षा बल के जवान हर पोलिंग बूथ पर मुस्तैद हैं। अभी हर जगह पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। इस पांचवे चरण के चुनाव में आज एक करोड़ 81 लाख 71 हजार 826 मतदाता मतदान करेंगे। जिनमें करीब 96 लाख महिला मतदाता हैं। मतदान की प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चलेगी। इस दौरान जो भी मतदान शाम पांच बजे तक पोलिंग बूथ पर अपनी एंट्री करा देगा। वह समय निकलने के बाद भी मतदान कर सकेगा। वहीं इन 11 जिलों में बलरामपुर, गोण्डा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, अमेठी और सुल्तानपुर जिले की विधानसभा सीटें शामिल हैं। सबसे ज्यादा उम्मीदवार अमेठी से हैं।

सबसे अधिक उम्मीदवार

इस बार अमेठी में 24 उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जब कि सिद्धार्थनगर जिले की कपिलवस्तु और इटवा सीट से सबसे कम उम्मीदवार हैं। इन सीटों से महज छह उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। सबसे खास बात तो यह है कि अमेठी विधानसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय होने से यहां पर लोगों की निगाहें लगी हैं। यहां पर कांग्रेस नेता संजय सिंह की पहली पत्नी गरिमा सिंह बीजेपी के टिकट पर हैं। वहीं दूसरी पत्नी अमिता सिंह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। जब यहां पर सपा के गायत्री प्रसाद प्रजापति भी उम्मीदवार हैं। बतादें कि आज पांचवे चरण में पहले 52 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन अंबेडकर नगर जिले में अलापुर सीट से एसपी उम्मीदवार चंद्रशेखर कनौजिया का निधन हो गया है। जिससे अब इस सीट पर चुनाव स्थगित हो गया है। अब यहां पर चुनाव 9 मार्च को होने की खबरें आ रही हैं।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk