शहर के विभिन्न हिस्सों से हटाए राजनीतिक बैनर-पोस्टर

मेले में होगी निगरानी, डीएम ने जारी किए दिशा निर्देश

ALLAHABAD: आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव तिथि घोषित करते ही प्रशासन आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर सख्त हो चला है। डीएम संजय कुमार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में 24 घंटे के भीतर सार्वजनिक स्थानों से राजनैतिक दलों के होर्डिग, बैनर, पोस्टर व वाल पेंटिंग को हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपर नगर मजिस्ट्रेट, सीओ, जोनल अधिकारी व नगर निगम की संयुक्त टीम बनाकर पांच जोन में बांट दी है, जो इस प्रक्रिया को अंजाम देंगी। बुधवार को सिविल लाइंस में एडीएम सिटी पुनीत शुक्ला के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। शहर के भीतर पांच हजार की संख्या में पोस्टर, बैनर व होर्डिग हटवाएं गए।

मीटिंग में जारी दिशा निर्देश

वाहनों की चेकिंग के साथ हूटर, ब्लैक फिल्म व झंडे उतारे जाएं

राजनैतिक दलों की गाडि़यों की चेकिंग में फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी

अत्यधिक कैश मिलने पर सीज करने की कार्रवाई होगी।

माघ मेले में राजनैतिक प्रचार करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

कार्यालयों में लगी राजनैतिक तस्वीरों को हटा दिया जाएगा। संस्था में राजनैतिक सिंबल का प्रयोग नही होगा।

विश्वविद्यालयों में रजिस्ट्रारों के साथ परिसर का मुआयना किया जाएगा।

राजनीतिक दलों को आचार संहिता के कड़ाई से पालन कराएं