पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कर्मियों ने किया मतदान, चौथे दिन भी चला सिलसिला

ALLAHABAD: लोकतंत्र के महापर्व में कर्मचारी भी अपना दायित्व भली भांति निभा रहे हैं। प्रयाग संगीत समिति में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान कर्मियों ने लगातार चौथे दिन शुक्रवार जमकर वोट डाले। उन्होंने बैलेट पोस्टल के जरिए अपना प्रतिनिधि चुनने में कोई कसर नही छोड़ी। इस दौरान फाफामऊ में 56, सोरांव में 68, फूलपुर में 142, प्रतापपुर में 81, हंडिया में 75, मेजा में 79, करछना में 53, शहर पश्चिमी में 55, उत्तरी में 133, दक्षिणी में 70, बारा में 82 और कोरावं में 82 वोट डाले गए। कुल मिलाकर शुक्रवार को 961 वोट पड़े। प्रभारी अधिकारी गुडाकेश शर्मा ने बताया कि इस प्रकार पिछले चार दिनों में पोस्टल बैलेट के जरिए 2588 वोट डाले गए हैं। अभी 19 फरवरी तक यह क्रम चलेगा। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को वोट डालने के लिए मतदाता पहचान पत्र, इलेक्शन ड्यूटी का पत्र और प्रारूप बारह भरकर उसमे हस्ताक्षर कर लाना होगा। जिससे वोटिंग प्रक्रिया को आसानी से निपटाया जा सकेगा।