- हरीपर्वत चौराहे पर अखिलेश समर्थकों ने की नारेबाजी

- लगा जाम, पुलिस ने बमुश्किल सड़क से हटाए सपाई

आगरा। बेशक सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव में आपसी सहमति बन गई हो, लेकिन सहमति से पहले दोनों गुट के समर्थकों में टकराव की स्थिति रही। समाजवादी पार्टी से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बर्खास्त करने पर शनिवार को समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा। समर्थक हरीपर्वत चौराहे पर उतर आए। सीएम के पक्ष में नारेबाजी करते हुए शिवपाल यादव के बैनर को फाड़ दिया। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया।

अचानक आए रोड पर

शनिवार दोपहर 12 बजे करीब युवा कार्यकर्ता हरीपर्वत चौराहे पर पहुंच गए। नारेबाजी शुरू कर दी। शिवपाल व अमर सिंह पर आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ने का प्रयास किया। समर्थक दौड़ कर सड़क किनारे दूसरी तरफ चले गए। यहां शिवपाल यादव की होर्डिग्स लगी थी। इसे देख समर्थक और भड़क गए। डंडे व पत्थर मारकर फ्लेक्स फाड़ दिया। पुलिस ने कई बार स्थिति सम्भालने का प्रयास किया, लेकिन समर्थक मानने को तैयार नहीं थे। फटे पोस्टरों को हटा कर अखिलेश यादव के पोस्टर लगा दिए। हंगामे के दौरान हरीपर्वत चौराहे पर जाम लग गया। पुलिस ने बमुश्किल उन्हें वहां से हटाया।