सुबह सात बजे से होगा मतदान, बूथों तक पहुंचे मतदान कर्मचारी

इस साल मतदान का रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद

पोलिंग पार्टियां दोपहर बाद से ही बूथों पर पहुंचना शुरू हो गई थीं। दोपहर बाद सुरक्षाकर्मियों ने बूथ को अपने कब्जे में ले लिया। मतदान कर्मचारियों ने ईवीएम को सेट कर लिया ताकि वोटिंग में कोई दिक्कत न आए। इलाहाबाद में चौथे चरण में गुरुवार को वोट डाले जाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार इलाहाबादी वोट डालने के लिए घरों से जरूर निकलेंगे। इस बार पोलिंग का परसेंटेज 60 के आंकड़े को पार कर जाने की संभावना है। बुधवार को पब्लिक से मतदान के लिए घरों से निकलने की अपील करने वाले ज्यादा थे।

छूना बाकी है 60 का जादुई आंकड़ा

विधानसभा चुनाव हो या फिर लोकसभा अभी तक इलाहाबाद में वोटिंग परसेंटेज 60 फीसदी के आंकड़े तक नहीं पहुंचा है। पिछले विधानसभा चुनाव में सिर्फ कोरांव विधानसभा ने इस आंकड़े को पार किया था। इस बार प्रशासन का टारगेट 65 फीसदी वोटिंग है। बुधवार को पोलिंग पार्टियां भारत स्काउट एंड गाइड, केपी कॉलेज और परेड ग्राउंड से रवाना हुई। सुबह से ही ईवीएम और मतदान के लिए जरूरी सामग्री लेने के लिए कर्मचारी पहुंच गए थे। कई कर्मचारियों के साथ उनके परिवार के सदस्य भी थे। कई महिलाएं तो अपने बच्चों के साथ पोलिंग बूथों के लिए रवाना हुई।

मतदान संपन्न कराने के लिए की गई 20 हजार 254 पोलिंग पर्सनल की तैनाती

25 हजार पुलिस कर्मी भी सुरक्षा के मद्देनजर किए गए तैनात

पूरे डिस्ट्रिक्ट में 32 जोनल मजिस्ट्रेट व 314 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है

214 क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर माइक्रो आब्जर्वर रहेंगे नियुक्त

357 मतदान केंद्रों पर कराई जाएगी वेब कास्टिंग, जिस पर आयोग के अधिकारियों की रहेगी सीधी नजर

सभी मतदान केंद्रों पर तैनात रहेगी पैरामिलिट्री फोर्स

डिस्ट्रिक्ट में चुनाव संपन्न कराने के लिए लगाए गए टोटल 5073 कंट्रोल यूनिट और 5944 बैलेट यूनिट

शहर उत्तरी और दक्षिणी के मतदान केंद्रों पर लगे रहेंगे वीवी पैट

आचार संहिता लागू होने के बाद डिस्ट्रिक्ट में तीन करोड़ 11 लाख रुपये की पकड़ी गई एक लाख 15 हजार 345 लीटर अवैध शराब

एक करोड़ 45 लाख रुपये किए गए लोगों के पास से जब्त

मेजा, हंडिया, करछना विधानसभा क्षेत्रों पर रहेगी विशेष नजर

इलाहाबाद सिटी के 130 बूथ हैं, ऐसे जहां वोटिंग परसेंटेज रहता है केवल 20 से 30 परसेंट

मतदान प्रतिशत पर है फोकस

विधानसभा चुनाव 2012 में इलाहाबाद में टोटल वोटिंग परसेंटेज था 55.6 प्रतिशत

2014 में वोटिंग परसेंट 2012 से भी कम हुआ और केवल 50.2 परसेंट ही हुई थी वोटिंग

विधानसभा चुनाव 2017 में 65 परसेंट वोटिंग का है टार्गेट

मतदान प्रतिशत 2012

फाफामऊ- 57.76

सोरांव- 58.62

फूलपुर- 59.91

प्रतापपुर- 57.38

हंडिया- 57.03

मेजा- 56.00

करछना- 58.65

शहर पश्चिमी- 51.74

शहर उत्तरी- 40.87

शहर दक्षिणी- 45.04

बारा- 59.03

कोरांव- 61.62

कुल प्रतिशत- 55.05

पर्ची नहीं पहुंची तो बूथ पर मिलेगी

चुनाव आयोग की सख्ती के बाद भी हजारों मतदाताओं तक मतदाता पर्ची नहीं पहुंच सकी है। इस पर 300 कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने की संस्तुति की गई है। वहीं पर्ची की वजह से लोग मतदान से वंचित न हो सकें, इसलिए इस बार मतदान केंद्रों के बाहर एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से कर्मचारी लगाए जाएंगे जो लिस्ट के साथ मौजूद रहेंगे और मतदाताओं को तत्काल पर्ची अवेलेबल कराएंगे।