पीएम मोदी की रैली आज, जगह जगह लग सकता है जाम का झाम

ट्रैफिक विभाग ने रैली के मद्देजनर कई रूटों पर किया डायवर्जन

ALLAHABAD: जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि सोमवार को यह समस्या और भी बढ़ सकती है। यह भी हो सकता है कि घंटों जाम में खड़े रहना पड़े। पीएम मोदी की चुनावी रैली फूलपुर एरिया में है। ट्रैफिक विभाग आशंकित है कि इस रैली की वजह से जाम की समस्या और बढ़ सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए अफसरों ने रूट डायवर्जन किया है। रैली में जनपद के अलावा आस पास के जिलों से भी समर्थकों की भीड़ का आना तय है। ऐसे में वाहनों की तादाद बढ़ने से जाम के झाम से झेलना पड़ सकता है।

जाम में यहां फंस सकते हैं आप

विभाग रैली में आने वाली भीड़ को देखते हुए विभिन्न रूटों पर डायवर्जन किया है। इसमें वाराणसी से आने वाले वाहनों को हबूसा मोड़ से सहसों की तरफ डायवर्ट किया गया है। वहीं रीवां जाने वाले वाहनों को सहसो से अंदावा होते हुए आलोपीबाग फ्लाईओवर से नए यमुना पुल के रास्ते, शहरी और यमुनापार क्षेत्र के वाहन जो वाराणसी की ओर जाने वाले है उन्हें शास्त्री पुल के रास्ते अंदावा चौराहा से सहसों बाईपास से होकर गुजरना होगा। हबूसा से आने वाले तथा अंदावा से जाने वाले छोटे वाहनों को सिंगल लेन पर डायवर्ट, पेट्रोलियम वाहन, सिलेंडर, गैस किरोसिन आदि अन्य कार्मिशयल वाहनों का आगमन कार्यक्रम से दो घंटे पहले व समाप्ति से दो घंटे बाद तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इसके अलावा रोडवेज बसों का डायवर्जन भी इसी रूट से रहेगा।