डीएम ने की कार्रवाई, चार दिन के भीतर मांगा स्पष्टीकरण

ALLAHABAD: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित 19 अधिकारियों का वेतन जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। इस संबंध में अधिकारियों से चार दिन के भीतर शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। आदेश का पालन नही करने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त उप्र को लिखा जाएगा।

फ्लाइंग स्क्वॉड रखेगा नजर

एडीएम एफआर डीएस पांडेय की अध्यक्षता में फ्लाइंग स्क्वाड की बैठक संगम सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान सीटीओ अवनीश चंद्र द्विवेदी ने टीमों में शामिल अधिकारियों को कार्य और दायित्व की जानकारी दी। बताया गया कि जिले के सभी विधानसभाओं में कुल 72 फ्लाइंग स्क्वाड और स्टेटिक टीमें बनाई गई हैं। टीमों के अधिकारियों को कार्यकारी मजिस्ट्रेट के अधिकार दिए गए हैं। उपनिदेशक सूचना आरपी द्विवेदी ने मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण और पेड न्यूज के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि स्क्वॉड के साथ सुरक्षाबल और वीडियोग्राफी उपलब्ध रहेंगे। यह टीमें नकदी, अवैध प्रकाशन सामग्री समेत अनाधिकृत प्रचार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर प्रतिदिन रिपोर्ट देंगे।