मतदाता पर्ची नही मिलने की शिकायत कर रहे लोग

ऑनलाइन निकाल सकते हैं अपनी मतदाता पर्ची

ALLAHABAD: बादशाही मंडी के रहने वाले दीपक सिंह की शिकायत है कि उनके घर समेत आसपास के एरिया में मतदाता पर्ची का वितरण नही किया गया है। 40 सदस्यों वाला परिवार परेशान है कि वोट आखिर कैसे डालेंगे। लेकिन, टेंशन लेने की जरूरत नही है। मतदाता अपना वोट बिना पर्ची के भी डाल सकते हैं। इसके लिए उनके पास वोटर कार्ड या चुनाव आयोग जारी लिस्ट में शामिल अधिकृत पहचान पत्र हो। वोटर लिस्ट में नाम होने पर इन पहचान पत्रों को दिखाकर वोट डाला जा सकता है। आप ऑनलाइन मतदाता पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं।

निर्वाचन आयोग ने दी है सुविधा

निर्वाचन आयोग मतदाताओं को होने वाली असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी वेबसाइट पर एक एप बनाई है, जिससे आप घर बैठे अपनी मतदाता पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के पेज http://164.100.180.82/searchengine/searchengineenglish.aspx को खोलने के बाद सलेक्ट डिस्ट्रिक्ट वाले बाक्स में अपने जनपद का नाम भरें। इसके नीचे आपको सर्च बाई का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसमे आपको ईपीआईसी नंबर, नाम, पिता/पति का नाम के साथ अपना जेंडर भी डालना होगा। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर एक और विंडो खुलेगी, जिसमें बायें बाएं शो पर क्लिक करें, जिस पर आपकी पर्ची होगी। http://164.100.180.82/searchengine/voterslip.aspx?mohalla=0XX=48097XACNO=61 मिलेगा, जिसमें आपकी पूरी डिटेल्स होंगी। इस पर्ची को ले जाकर अपने अपने पोलिंग बूथ पर पोलिंग अधिकारी को दिखाकर अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं।