KANPUR: वेडनेसडे की दोपहर असेम्बली इलेक्शन की डेट डिक्लेयर होने के साथ चुनाव आचार संहिता भी लग गई। इससे केडीए, नगर निगम के करोड़ों के डेवलपमेंट व‌र्क्स लटक गए हैं। इनमें 12 करोड़ से अधिक के कार्य किदवई नगर ओ ब्लाक सब्जी मंडी डेवलपमेंट व‌र्क्स के साथ कानपुर देहात के कार्य भी शामिल है। पिछले दिनों टेंडर डालने के दौरान खासा हंगामा हुआ था। जिसके बाद फिर से टेंडर कॉल किए गए थे। केडीए के चीफ इंजीनियर सरवत अली ने बताया कि अब चुनाव के बाद ही टेंडर हो सकेंगे। इसी तरह कुछ समय पहले नगर निगम को वित्त आयोग से 34 करोड़ रुपए मिले थे। लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण अब इस धनराशि से विकास नगर नहीं हो सकेंगे। इसी तरह करीब 15 करोड़ के डेवलपमेंट व‌र्क्स के वर्क ऑर्डर और 6 करोड़ के टेंडर प्रॉसेज में कार्य हैं।

24 से नामांकन

विधानसभा इलेक्शन की डेट घोषित होने से पहले एडमिनिस्ट्रेशन से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। पोलिंग बूथ, पोलिंग सेंटर के अलावा ईवीएम की बैलट यूनिट और कन्ट्रोल यूनिट का इंतजाम कर लिया। इलेक्शन को लेकर इम्प्लाइज की ट्रेनिंग कराने की तैयारी शुरू हो गई है। कानपुर नगर की 10 विधान सभाओं के लिए 24 जनवरी से नामांकन शुरू होगा और 31 जनवरी तक प्रत्याशी नामांकन करा सकेंगे। इस बार नामांकन तहसील भवन, एसीएम व सिटी मजिस्ट्रेट के ऑफिस में होगा। यही नहीं पोलिंग पार्टीज को रवाना करने व काउंटिंग का कार्य मंडी परिषद नौबस्ता में होगा। पिछले विधानसभा चुनाव में यह कार्य पॉलीटेक्निक में होता था।