- जागरूक मतदाताओं की रिपोर्ट चुनाव बाद की जाएगी तैयार

-मतदान में बाधा डाले तो एनएसए की कार्रवाई


एनएसए की होगी कार्रवाई

मतदान में बाधा डालने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ एनएसए लगाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, किसी वोटर्स की ऊंगली पर लगाई जाने वाली अमिट स्याही को शाम 5 बजे से पहले मिटाए जाने की सूचना पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रत्याशियों को तीन वाहन और प्रत्येक वाहन में 5 व्यक्ति से ज्यादा के सफर करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही, वोटर्स को सचेत किया है कि एपिक यानि वोटर आईडी अगर धुंधली या खराब है तो साथ में निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य 13 पहचान पत्रों में कोई भी पहचान पत्र अपने पास जरूर रखें।