- ग्रीन पार्क से शुरू हुआ पैदल मार्च, दिया संदेश कि वोट डालना लोकतंत्र का धर्म

KANPUR : वोट डालने जाना है, लोकतंत्र का धर्म निभाना है सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो जैसे नारे लगाते हुए वोटर्स को 'जगाने' के लिए सैटरडे को स्टूडेंट्स ने पैदल मार्च किया। हाथ में तरह-तरह की स्लोगन लिखी तख्तियों से संदेश दिया कि लोकतंत्र के पर्व पर वोट देकर अपनी आहुति जरूर दें।

ग्रीनपार्क से शुरू हुआ स्टूडेंट्स का यह पैदल मार्च विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ परेड चौराहे पर समाप्त हुआ। ग्रीन पार्क में सीडीओ अरुण कुमार ने वोटर्स अवेयरनेस मार्च को ग्रीन फ्लैग देकर रवाना किया।

नए वोटर्स वोट जरूर डालें

पैदल मार्च में बीएनएसडी इंटर कॉलेज, खालसा ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, जुहारी देवी इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, श्रीकैलाश नाथ बालिका विद्यालय, श्रीगुरुनानक खत्री विद्या मंदिर, नगर निगम इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स शामिल रहे। पैदल मार्च के जरिए संदेश दिया कि 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवाओं को वोटिंग करने जरूर पहुंचना है। वोटिंग के का दिन छुट्टी मनाने के लिए बल्कि सबसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए होता है। एडमिनिस्ट्रेशन ने 70 फीसदी वोटिंग का टारगेट रखा है, लेकिन इस टारगेट को भी पीछे छोड़ने की ठान कर वोटिंग करनी है। पैदल मार्च के साथ सिटी मजिस्ट्रेट एपी श्रीवास्तव, सह जिला विद्यालय निरीक्षक संगीता सिंह व डॉ। सुधांशु राय समेत तमाम टीचर्स साथ चले।