- वोटिंग राइट इस्तेमाल करने में पीछे से सेकेंड था शहर

- 2012 चुनाव में बांसगांव था फिसड्डी, जबकि पिपराइच में सबसे ज्यादा हुई थी वोटिंग

- कैंपियरगंज की फीमेल्स ने दिखाया था सबसे ज्यादा उत्साह

GORAKHPUR: आचार संहिता लागू होने से पहले ही वोटर्स को मोटीवेट करने की तैयारी, एमसीसी लागू होने के बाद चहुंओर वोटर अवेयरनेस का शोर। जगह-जगह कैंपेनिंग और ट्रेनिंग, विधानसभा चुनाव में वोटर्स का ग्राफ बढ़ाने के लिए चल रहा यह अभियान बेजाह नहीं था। इसकी वजह का पता 2012 के चुनाव में वोटिंग परसेंटेज को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है। विधानसभा चुनाव में कुल 52 फीसदी वोटर्स ही ऐसे थे, जिन्होंने पोलिंग बूथ्स तक पहुंचकर अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल किया था। यही वजह है कि इस बार वोटर्स को पोलिंग बूथ्स तक पहुंचाने के लिए न सिर्फ अवेयरनेस प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं, बल्कि शहर के चुनिंदा बूथ्स पर ऐसी फैसिलिटी भी प्रोवाइड की जा रही है, जिससे वोटर्स टर्नआउट बढ़ सके।

नॉर्मल बूथ्स से बेहतर फैसिलिटी

जिले की हर विधानसभा के चुनिंदा 10-10 बूथ्स पर दी जाने वाली इस फैसिलिटी के बाद बूथ का नजारा कुछ अलग होगा। जहां यह नॉर्मल बूथ्स से बेहतर फैसिलिटी से लैस होंगे, वहीं दूसरी ओर यहां का इनर और आउटर लुक भी काफी बेहतर होगा। इतना ही नहीं वोटर्स की हेल्प के लिए स्पेशल ड्रेस में वालंटियर्स भी मौजूद रहेंगे। धूप से बचने के लिए जहां टेंट की व्यवस्था होगी, वहीं मजबूर वोटर्स को गाडि़यों से ही पोलिंग बूथ्स तक जाने की परमिशन होगी।

जेंडर वाइज था काफी डिफरेंस

2012 इलेक्शन की बात करें तो इस दौरान कुल 52.77 फीसद वोट पोल हुए थे। इसमें भी सबसे ज्यादा इंटरेस्ट फीमेल वोटर्स ने दिखाया था। जिले की नौ विधानसभा सीट्स पर 49.01 परसेंट मेल वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पहुंचे थे, तो वहीं 57.61 फीमेल ने बूथ्स पर पहुंचकर अपने वोटिंग राइट का इस्तेमाल किया था। नौ विधानसभाओं में सबसे ज्यादा वोट्स पिपराइच में पड़े थे, यहां टोटल 59.9 परसेंट वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। वहीं सबसे कम 45.95 परसेंट वोट बांसगांव में पड़े थे।

विधानसभा का नाम मेल परसेंट फीमेल परसेंट ओवरऑल

320 कैंपियरगंज 53.82 65.23 58.00

321 पिपराइच 55.53 63.72 59.09

322 गोरखपुर शहर 46.70 45.28 46.07

323 गोरखपुर ग्रामीण 54.84 55.72 55.22

324 सहजनवां 52.28 61.32 56.24

325 खजनी 45.59 58.39 51.14

326 चौरीचौरा 48.27 60.39 53.56

327 बांसगांव 40.79 52.60 45.95

328 चिल्लूपार 44.11 57.14 49.83

मिलेंगी यह फैसिलिटी

- आसानी से पहुंचने योग्य जगह

- पोलिंग बूथ्स पर डिस्प्ले बोर्ड, पोलिंग स्टेशन का नाम, इलेक्शन कमिशन का लोगो, नेशनल वोटर्स डे प्लेज, साइन एज बो‌र्ड्स लगाए जाएंगे

- पानी, टॉयलेट, शेड, रैंप्स और व्हील चेयर की व्यवस्था

- वोटर्स असिस्टेंस के लिए बीएलओ की मौजूदगी, साथ में इलेक्टोरल रोल की लिस्ट

- वोटर्स के वेलकम के लिए कारपेट, फूल

- टोकन, ड्रिंकिंग वाटर के लिए वालंटियर्स की मौजूदगी

- लाइन में लगे वोटर्स के लिए सिटिंग अरेंजमेंट्स

- ब्लाइंड, इनफर्म, ओल्ड वोटर्स, प्रेगनेंट वुमन, लैक्टिंग मदर्स के लिए व्यवस्था

- मेडिकल और फ‌र्स्ट एड की फैसिलिटी

- अच्छा लगा या बुरा, इसके लिए फीडबैक फॉर्म की व्यवस्था