upendra.shukla@inext.co.in

GORAKHPUR: पांच साल बाद विधायक चुनने बूथों पर गए लोग उस समय परेशान हो गए जब उनको पता चला कि वोटर लिस्ट में उनका नाम ही नहीं है। गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ज्यादातर बूथों पर ऐसे लोगों की अच्छी तादाद थी। नौसड़ स्थित मतदान केंद्र पर जबर्दस्त भीड़ देखने को मिली। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट रिपोर्टर सुबह करीब 8:00 गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय मोतीराम अड्डा बूथ पर पहुंचा। यहां वोटर्स की लंबी कतार दिखी। महिलाओं की लाइन पुरुषों की अपेक्षा काफी बड़ी थी। विभिन्न राजनीतिक दलों के पर्ची काउंटरों पर भी लोग मतदाता क्रमांक जानने के लिए जुगत लगाते दिखे। यहां दर्जन भर से अधिक ऐसे लोग दिखे जिनके पास वोटर कार्ड तो था, लेकिन वोटिंग लिस्ट में नाम नहीं था, ये लोग किसी पर लिस्ट से नाम कटवाने का आरोप लगा रहे थे। यही स्थिति नवल्स एकेडमी फुलवरिया स्थित बूथ की भी रही। राजनीतिक दलों के पर्ची काउंटरों पर वोटर लिस्ट के साथ बेवसाइट पर देखकर भी लोगों की पर्ची बनाई जा रही थी। जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं था वे मोबाइल पर आयोग की साइड में दिखवा रहे थे। सुबह करीब नौ बजे वोटर्स की लंबी लाइन देखकर लोग बाद में वोट डालने आने की बात करते दिखे। दोपहर बाद करीब तीन बजे फिर बूथों पर वोटर्स दिखने लगे। मारवाड़ और डीवी इंटर कॉलेज में बने बूथ पर भी बड़ी संख्या में लोग वोटर लिस्ट में नाम न होने से परेशान दिखे।