- 5500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से वसूला जाएगा जुर्माना, जारी किया आदेश

KANPUR : नोटिस के बाद भी असलहा जमा कराने में देरी करने पर अब भारी जुर्माना लगाने की तैयारी एडमिनिस्ट्रेशन ने कर ली है। इसके अलावा बिना किसी एक्सम्ड ऑर्डर के अपने पास असलहा रखने वालों की भी खैर नहीं है।

48 घंटे के अंदर जमा करा दें

चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ लाइसेंसी असलहों को जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। असलहाधारकों को क्षेत्रीय पुलिस ने असलहा जमा करने का नोटिस भी जारी कर रही है। तमाम ऐसे लाइसेंसी हैं जिन्होंने नोटिस के बाद भी अभी तक असलहा थाने में नहीं जमा कराया है। अब सख्ती से कार्रवाई शुरू हो गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम (एलए) समीर वर्मा ने बताया कि असलहाधारकों को अगर थाने से नोटिस भेजी गई है तो वे नोटिस मिलने के 48 घंटे के अंदर असलहा जरूर जमा करा दें। अगर 48 घंटे बीतने के बाद भी असलहा नहीं जमा कराया गया तो 5500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना वसूला जाएगा।