-सिटी में कुल 57.10 परसेंट मतदान हुआ, मतदान के लिए चलाए गए अवेयरनेस प्रोग्राम सफल नहीं हुए

KANPURÑ संडे को सुबह 7 बजते ही लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व की शुरुआत हो गई। एक-एक करके लोग इस महापर्व में शामिल होने के लिए पोलिंग सेंटर पहुंचने लगे। मतदान की रफ्तार पहले धीरे रही फिर अचानक तेजी पकड़ी। दोपहर बाद फिर रफ्तार सुस्त पड़ गई। यही कारण रहा कि शाम 5 बजते-बजते फ‌र्स्ट क्लास से पहले ही मतदान खत्म हो गया। हालत ये हुई कि तीनों चरणों में सबसे कम वोटिंग कानपुर में हुई। जबकि प्रशासन ने ज्यादा से ज्यादा मतदान के सारे प्रयास किए थे। वोटिंग में जिस 'आसमां' को छूने की तैयारी थी, वह लक्ष्य अधूरा रह गया। कानपुर में कुल 57.10 प्रतिशत वोट पड़े, हालांकि पिछले चुनाव के मुकाबले में करीब तीन फीसदी वोट का इजाफा हुआ।

7 से 9 बजे तक 7.1 परसेंट

कानपुर में 7 बजे से 9 बजे यानि पहले दो घंटे में मात्र 7.1 फीसदी वोट पड़े। इसके बाद मतदान की रफ्तार में थोड़ा इजाफा हुआ। इधर लगातार एफएम रेडियो सिटी पर खुद डीएम ने लोगों को वोट करने के लिए अवेयर किया। इसका कुछ असर पड़ा और मतदाताओं के निकलने की रफ्तार कुछ बढ़ी लेकिन अगले दो घंटे यानी 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 20.68 फीसदी ही पहुंच सका। हर बार की तरह इस बार भी 11 बजे के बाद वोटर्स का निकलना बढ़ा। दोपहर 1 बजे थोड़ी भीड़ बढ़ी फिर 3 बजे और 5 बजे अचानक उत्साह बढ़ा लेकिन तब तक वोटिंग बंद हो गई और कानपुराइट्स पीछे रह गए।